Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Mar, 2025 03:57 PM

Saurabh Murder Case: मेरठ जिले के ब्रम्हपुरी थाना क्षेत्र में सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली पत्नी मुस्कान ने एक बार भी अपनी मासूम बच्ची के बारे में नहीं सोचा। सोमवार को जब मुस्कान शिमला से वापस मेरठ आई तो पीहू...
Saurabh Murder Case: मेरठ जिले के ब्रम्हपुरी थाना क्षेत्र में सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली पत्नी मुस्कान ने एक बार भी अपनी मासूम बच्ची के बारे में नहीं सोचा। सोमवार को जब मुस्कान शिमला से वापस मेरठ आई तो पीहू ने पापा सौरभ से बात कराने के लिए कहा। पीहू अपने पापा को काफी मिस कर रही थी और बात करने की जिद कर रही थी। इस पर मुस्कान ने ने कहा कि पापा ड्यूटी पर बाहर गए हुए हैं, अभी बात नहीं हो सकती। इतनी बात सुनकर बच्ची जोर-जोर से रोने लगी और बात कराने की जिद करने लगी। लेकिन, मासूम को यह नहीं पता था कि अब उसके पापा से उसकी कभी बात नहीं होगी।
बता दें कि शनिवार और रविवार को मुस्कान अपनी बेटी पीहू को मायके में छोड़कर साहिल के साथ घूमने चली जाती थी। एसपी सिटी ने बताया कि शनिवार और रविवार को वह पूरा समय साहिल के साथ बिताती थी। सौरभ की हत्या के बाद उसकी मासूम बच्ची को अब कौन सहारा देगा। अब उसके पास न तो मां रही और न ही पिता। दोनों ही पीछे छूट गए हैं। भविष्य से अंजान पीहू को पता ही नहीं है, उसके साथ क्या हुआ है? वह अपने पिता से बात करना चाहती है लेकिन अब कभी उसकी बात नहीं होगी।
मुस्कान को जेल में पहली रात नींद नहीं आयी
मुस्कान की मां ने बेटी मुस्कान के लिए सख्त सजा की मांग की और कहा कि सौरभ बहुत अच्छा लड़का था, मेरी बेटी ने बहुत गलत किया है। मैं यह दिखावे के लिए नहीं कह रही हूं, वो बच्चा बहुत अच्छा था। मां ने कहा, मुस्कान व उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मां ने कहा कि अच्छा होता कि मुस्कान पैदा ही न होती। वहीं, अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने की आरोपी मुस्कान को जेल में पहली रात नींद नहीं आयी। जेल अधीक्षक ने बताया कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को बुधवार शाम करीब छह बजे जेल में लाया गया। उन्होंने बताया कि मुस्कान को महिला बैरक (बैरक नम्बर 12) और साहिल को पुरुष बैरक (बैरक नम्बर 18) में रखा गया है। उन्होंने कहा कि जेल आने के बाद मुस्कान गुमसुम रही और किसी से बात नहीं की और न ही उसने रात में खाना खाया।