mahakumb

कानपुर के हार्दिक ने जेईई मेन में किया टॉप, बढ़ाया शहर का मान... पढ़ें सक्सेस स्टोरी

Edited By Ramkesh,Updated: 13 Feb, 2025 02:23 PM

kanpur s hardik topped jee main increased the city s pride

मेरा मानना है, कि अगर किसी को भी अपना लक्ष्य हासिल करना है तो उसे अपने लक्ष्य के पीछे पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करना होगा क्योंकि अगर आप लक्ष्य से भटकेंगे तो आपको किसी भी काम में सफलता नहीं मिल सकती है। उन्होंने बताया कि मैं शुरू से ही इंजीनियर...

कानपुर [प्रांजुल मिश्रा]: मेरा मानना है, कि अगर किसी को भी अपना लक्ष्य हासिल करना है तो उसे अपने लक्ष्य के पीछे पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करना होगा क्योंकि अगर आप लक्ष्य से भटकेंगे तो आपको किसी भी काम में सफलता नहीं मिल सकती है। उन्होंने बताया कि मैं शुरू से ही इंजीनियर बनने का सपना देखा था और मैं अपनी 11th की पढ़ाई के साथ-साथ जेईई मेन की भी तैयारी कर रहा था। मैंने इस कामयाबी को हासिल करने में काफी चीजों से दूरियां भी बनाई मैंने सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली और सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ही फोकस किया।

शायद यही कारण है कि मैंने पहली बार में ही जेईई मेन के एग्जाम को क्वालीफाई किया और 99. 84% हासिल है.... ये कहना है  कानपुर के होनहार छात्र हार्दिक जैन का... अभी यह तो मेरी पहली सफलता है ऐसी कई सफलताएं हासिल करने के लिए मुझे अपने कदम फूंक कर रखने होंगे। क्योंकि अब जेईई मेन के बाद अब पूरा फोकस बोर्ड परीक्षा और जेईई एडवांस्ड की तैयारी पर है। क्योंकि मुझे उसमें भी इसी तरीके से एक अच्छा परफॉर्मेंस करके अपने माता-पिता का सपना पूरा करना है।

11th की पढ़ाई के साथ की जेईई मेन की भी तैयारी
 गंगापुर में रहने वाले छात्र हार्दिक जैन ने बताया जब मै 10th पास करके 11th क्लास में आया तो एकदम से सब बदल गया है, क्योंकि सिलेबस थोड़ा काफी टफ था। जिस वजह से उसे समझने में थोड़ी सी परेशानी हुई हालांकि कुछ समय बाद सब नॉर्मल लगने लगा। इसके साथ ही मैंने अपनी जेईई मेन की तैयारी शुरू की शुरुआत में समय को लेकर थोड़ी सी दिक्कत जरूर हुई हालांकि कुछ समय बाद इसका भी मैंने सॉल्यूशन ढूंढ लिया और अपनी 11th की पढ़ाई के साथ-साथ 6 से 7 घंटे जेईई मेन की तैयारी शुरू दी और पहले ही अटेंप्ट में मैंने इसे क्लियर किया मैं अपनी इस कामयाबी का श्रेय  माता-पिता और टीचर्स को देना चाहूंगा जिन्होंने हमेशा सपोर्ट किया।

 यूट्यूब का लिया सहार
छात्र हार्दिक जैन ने बताया कि, उन्होंने जेईई मेन की तैयारी के दौरान शॉर्ट नोट्स भी बनाने शुरू किया उन्होंने यूट्यूब पर  परीक्षा से जुड़े कई वीडियो देखें जहां पर उन्हें कई अच्छे सवाल मिले जिनको उन्होंने हल करना शुरू किया और इस तरह से उन्होंने पढ़ाई की और आज उन्हें पहली बार में सफलता मिली है और उन्होंने 99.84 परसेंटाइल हासिल किए हैं।  मंगलवार देर शाम जब परिणाम आए तो उसे वक्त में कोचिंग में थे।  जैसे ही उन्हें जानकारी हुई की उन्होंने टॉप किया है तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए सबसे पहले उन्होंने अपनी इस कामयाबी को पिता विकास जैन से साझा किया और उन्हें बताया कि आपके बेटे ने पहली बार में ही जेईई मेन का एग्जाम क्वालीफाई किया है।

सोशल मीडिया से बना रखी थी दूरी
हार्दिक का कहना है, की शुरु से ही उनका पढ़ाई के प्रति काफी ज्यादा लगाव था। उन्होंने खुद को सोशल मीडिया, टीवी ,मोबाइल और फैमिली फंक्शन को भी एवॉइड किया। सबसे ज्यादा सपोर्ट उन्हें परिजनों का मिला जिन्होंने कभी उनसे उनके सपने को लेकर हस्तक्षेप नहीं किया।  उन्होंने बताया कि इस सफलता को हासिल करने के बाद अब उनके आगे का गोल है कि उन्हें जेईई एडवांस्ड क्लियर करना है।

बेटे की सफलता पर नम हो गई पिता की आंखें
हार्दिक के पिता विकास जैन ने  बताया हार्दिक बचपन से ही पढ़ने में काफी अच्छा रहा है इसके साथ ही उसने स्टेट लेवल पर कई प्रतियोगिताएं भी जीती है।  वह शुरू से ही क्लास में टॉप करता हुआ आया है. हार्दिक की सबसे अच्छी बात यह रही कि उसने हमेशा अपनी पढ़ाई को इंपॉर्टेंस दी. जिस वजह से हमने भी उसे हमेशा एक दोस्त की तरह सपोर्ट किया।  अब ऐसे में जब मंगलवार को जेईई मेन के पहले ससेशन के परिणाम आए और बेटे ने फोन पर उन्हें जानकारी दी कि पापा मैने पहली बार में ही जेईई मेन  क्लियर कर दिया तो उस वक्त उनकी आंखों में आंसू आ गए उस खुशी को वह अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकते पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। 

मां हमेशा हार्दिक को देती थी सपोर्ट 
देर रात जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने बेटे को गले लगाया और बोले आज तुमने मेरा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया और फिर उसका मुंह मीठा कराया। मैने और हार्दिक की मां ने उसे हमेशा ही सपोर्ट किया उसने जो भी अपना लक्ष्य बनाया हमने उसे हमेशा उसे लक्ष्य में सपोर्ट किया और आगे भी हम उसे इसी तरह से सपोर्ट करते रहेंगे ताकि वह अपने लक्ष्य को हासिल कर सके।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!