Kanpur: कुएं में झांककर बंदर लगातार कर रहे थे इशारा, लोगों ने देखा मंजर तो रह गए हैरान

Edited By Umakant yadav,Updated: 10 Sep, 2021 01:41 PM

kanpur by peeping into the well the monkeys were constantly pointing

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बेजुबान बंदरों ने इलाकाई लोगों को बार-बार इशारा कर कुएं में शव होने की जानकारी दी। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन सच्चाई यही है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बेजुबान बंदरों ने इलाकाई लोगों को बार-बार इशारा कर कुएं में शव होने की जानकारी दी। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन सच्चाई यही है।

PunjabKesari
दरअसल, सीसामऊ थाना क्षेत्र के हीरामन पुरवा में सूखे कुएं में महिला का शव पड़ा हुआ था। महिला पास में ही निवास करती थी जो सुबह शौच के लिए निकली थी और उसके बाद से लापता थी। इलाके के गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि बार-बार दो से तीन बंदर आते थे और कुए पर बैठकर अंदर जाते थे और फिर लोगों की तरफ देखते थे। यह वाक्य एक बार नहीं जब कई बार हुआ तो गोपाल सिंह चौहान अन्य लोगों के साथ कुएं में झांकने गए। सोचा कि शायद बंदर का बच्चा गिर गया होगा, जिसको लेकर बंदर परेशान हैं।

PunjabKesari
लेकिन जब कुएं में झांका तो होश फाख्ता हो गए और देखा कि इलाके की रहने वाली राधा देवी कश्यप का शव कुएं के अंदर पड़ा हुआ है। शव देखते ही मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया और फिर रेस्क्यू टीम और जलकल विभाग की टीम की मदद से करीब 6 घंटे बाद शव को बाहर निकाला जा सका।

PunjabKesari
इस मामले में एसीपीसी सीसामऊ ने बताया कि महिला के शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस आ गई थी और कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाल लिया गया है और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला अपनी बेटी के कोचिंग में एडमिशन को लेकर परेशान चल रही थी, आशंका है कि उसने कुएं में छलांग लगा दी और अपनी जान दे दी।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!