'तुम मुझे अपना जिश्म छूने के लिए इजाजत दो', कौशांबी एसपी पर कामवाली ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, अब मुकरी

Edited By Imran,Updated: 20 Jun, 2023 12:13 PM

kamwali accused kaushambi sp of molestation

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के घर पर काम करने वाली बाई ने उन पर छेड़कानी करने का आरोप लगाया। कानूनी मदद के लिए बकायदा वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी...

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के घर पर काम करने वाली बाई ने उन पर छेड़कानी करने का आरोप लगाया। कानूनी मदद के लिए बकायदा वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी डाला गया। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी मुख्यालय ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया।

इस मामले की जांच के लिए बनाई गई टीम में  आईजी रेंज प्रयागराज चंद्रप्रकाश, एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला व सीडीओ प्रतापगढ़ ईशा प्रिया को शामिल किया गया। इस टीम को पूरा मामले की रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय को सौंपने के लिए 4 दिन का समय था। टीम जांच प्रक्रिया पूरी करती इससे पहले आरोप लगाने वाली बाई ने अपने बयान वापस लेते हुए पुलिस से मांफी भी मांगी है। 

जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, एसपी आवास में काम करने वाली यह महिला करारी थाना इलाके की रहने वाली है। पीड़ित महिला के मुताबिक उसका पति लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। तीन महीने पहले उसके परिचित व्यक्ति ने कौशांबी एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के आवास पर काम दिलाया था। वह एसपी आवास पर शाम चार बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक एसपी की मां की देखभाल करती थी और खाना भी बनाती थी। रात में एसपी की मां के रूम में ही सो जाती थी।

महिला का आरोप 


"14 जून की रात करीब 11 बजे एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव आवास पर आए और उन्होंने शराब पीने के बाद मछली खाई। फिर उन्होंने मुझे कहा कि आज मैं मीटिंग में काफी देर तक बैठा रहा और जिस कारण मेरे कमर में दर्द है। आप लाल तेल से मालिश कर दो। मैने एसपी की मालिश की। इस दौरान एसपी ने कहा कि मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूँ। तुम मुझे अपना जिश्म छूने के लिए इजाजत दो। जब मैनें विरोध किया तो एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बलपूर्वक महिला को बेड पर पटक दिया। विरोध कर बेड से उठती तो एसपी उसे बार-बार बेड पर पटककर जोर जबरदस्ती करने लगे। जिस कारण कपड़े भी फट गए। शोर के साथ विरोध करने पर एसपी ने धमकाते हुए छोड़ा  और कहा कि अगर वह यह बात किसी से बताई तो वह उसे जान से मरवा देंगे। इसके बाद अपने घर पहुंची और इस मामले में सोमवार को अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए न्याय की गुहार लगाई"


 

अब महिला अपने बयान से मुकरी
जांच की रिपोर्ट सौंपने से पहले इस मामले में नया मोड़ सामने आ गया। एसपी पर आरोप लगाने वाली महिला पुलिस कॉस्टडी में पुलिस लाइन पहुंची और एएसपी समर बहादुर के मौजूदगी में अपने बयान से मुकरते हुए कहा कि प्लेट टूट जाने के बाद एसपी की पत्नी ने उसे डांट फटकार कर काम से निकाल दिया था। इसके चलते उसने एसपी पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाया है। वह अपने इस कृत्य के लिए शर्मिंदा और माफी मांग रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!