जौनपुर: रात 11 बजे स्ट्रांग रूम पर पहुंचा EVM से भरा ट्रक, गड़बड़ी की आशंका जताते हुए सपाईयों ने जमकर किया हंगामा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 26 May, 2024 11:36 AM

jaunpur a truck full of evms reached the strong room at 11 pm

जौनपुर लोकसभा सीट पर शनिवार को वोटिंग के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में स...

जौनपुर: जौनपुर लोकसभा सीट पर शनिवार को वोटिंग के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में सभी ईवीएम जमा करा दिए गए। जिसके बाद स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया, लेकिन इस बीच रात 11 बजे के आसपास EVM से भरा एक मिनी ट्रक पहुंच गया। सपा कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हंगामा कर दिया। हंगामे में सूचना मिलते ही डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

डीएम के अनुसार मिनी ट्रक में रिजर्व ईवीएम थीं। कहीं पर मशीन खराब होने पर इसे वहां उपलब्ध कराया जाता है. डीसीएम को दूसरी जगह खड़ा कराना था, यह गलती से स्ट्रांग रूम के पास पहुंच गया था। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के समर्थकों ने डीसीएम में सवार चालक और अधिकारी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वाहन गलती से यहां चला आया है। कुछ ही देर में मौके पर सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। सपाइयों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ईवीएम को जिस तरह से बिना जांच-पड़ताल के मिनी ट्रक के जरिए यहां लाया गया, उससे वोटों की गिनती में गड़बड़ी किए जाने की आशंका है। इसके बाद रात करीब 1 बजे डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों ने कार्यकर्ताओं को समझाया। इसके बाद ईवीएम से लदे डीसीएम को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया गया। 

इस मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादंड़ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डीसीएम में रिजर्व ईवीएम थीं। अगर मशीन कम पड़ जाती है या कहीं खराबी आती है तो इसे रिप्लेसमेंट के तौर पर रखा जाता है। नायब तहसीलदार इसके प्रभारी थे। डीसीएम गलती से वहां पहुंच गया था। रिजर्व ईवीएम, मतदान के दौरान वितरित किए गए ईवीएम की लिस्ट दे दी गई है। लिस्ट के हिसाब से ईवीएम के सत्यापन भी करा लिए गए हैं। सपाई इससे संतुष्ट हैं। 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!