सफाई कर्मी को Income tax ने भेजा 33 करोड़ का नोटिस, सदमे में परिवार के लोग

Edited By Imran,Updated: 01 Apr, 2025 01:39 PM

income tax sent a notice of 33 crores to the sanitation worker

Income tax: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक परिवार उस वक्त सदमें में आ गया जब उसको  इनकम टैक्स विभाग की ओर से 33.88 करोड़ रुपए की नोटिस मिला।

Income tax: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक परिवार उस वक्त सदमें में आ गया जब उसको  इनकम टैक्स विभाग की ओर से 33.88 करोड़ रुपए की नोटिस मिला।

आपको बता दें कि इनकम टैक्स का नोटिस पाने वाला व्यक्ति स्टेट बैंक में सफाई कर्मी के तौर पर काम करता है। दरअसल,  करन कुमार के पैन कार्ड से कंपनी रजिस्टर्ड की गई थी।

आयकर विभाग के मुताबिक करन कुमार के पैन कार्ड से बनाई गई फर्जी कंपनी से वित्त वर्ष 2019-20 में 33.88 करोड़ का लेनदेन किया गया है। इसी को आधार बना कर करण कुमार वाल्मीकि को इनकम टैक्स विभाग ने 29 मार्च 2025 को एक नोटिस जारी किया। जो कि अब चर्चा का विषय बना हुआ है। 14,200 मिलती है सैलरी अलीगढ़ के चंडौस में रहने वाले करण कुमार वाल्मीकि इस वक्त SBI के खैर शाखा में सफाई कर्मी के तौर पर तैनात हैं। 

वहीं इससे पहले वे साल 2020 से 2023 तक SBI के RACC ब्रांच में काम करता था। वहीं उनको महज 14,200 की हर महीने सैलरी मिलती है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!