सुहाग नहीं...हैवान है! तड़पती रही पत्नी, तब तक पीटता रहा पति...जब तक मौत नहीं हो गई

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 31 May, 2024 05:55 PM

it s not a honeymoon  it s a beast the wife continued to suffer

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक हैवान पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पति तब तक पत्नी को पीटता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। घरवा...

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक हैवान पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पति तब तक पत्नी को पीटता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। घरवालों का आरोप है कि पति इतना निर्दयी हो गया कि जमीन में लिटाकर डंडे से पिटाई की। पति मृत अवस्था में पत्नी को जिला अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिले के चौबिया गांव के खेड़ा हेलू में 32 साल के रेनू को उसके ही पति अजीत ने घरेलू विवाद में जमीन पर लिटाकर डंडे से बेरहमी से पिटाई की। घटना का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। रेनू जब पिटते-पिटते अधमरी हो गई तो उसने अपने पति से पानी मांगा। पति के सिर पर इस कदर हैवानियत सवार थी कि उसने बोतल से दूर से पानी उसके चेहरे पर डालता रहा, पत्नी जमीन पर प्यास और दर्द से करहाती रही। पत्नी की इतनी ज्यादा पिटाई कर दी गई कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घरवालों ने बेटी की हत्या का आरोप अपने दामाद पर लगाया है। पति के इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मृतका रेनू की मां नन्ही देवी ने बताया कि रेनू की शादी 2017 में मैनपुरी के नगला कैच गांव में हुई थी। घरवालों के मुताबिक, दामाद अजीत और उसकी मां उर्मिला आए दिन उनकी बेटी से दहेज की मांग करते थे, कई बार इस बात को समझाया गया कि उनकी इतनी हैसियत नहीं है कि वह पैसा या मोटरसाइकिल दे सकें। इसी बात को लेकर उनकी बेटी को मां और बेटे प्रताड़ित करते थे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!