बेवफा निकले दारोगा जी, प्रेमिका से शादी की बात पर मुकरे, जानिए इसके बाद क्या हुआ?

Edited By Ajay kumar,Updated: 23 Jul, 2022 09:39 AM

inspector swallows sleeping pills with girlfriend

प्रेमिका से शादी न करना दारोगा को बहुत महंगा पड़ गया है। शादी से मुकरने पर महिला अचानक उसके आवास पर पहुंच गई और दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। बात इतनी बिगड़ गई कि महिला ने नींद की गोलियां निगल ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

प्रयागराज: प्रेमिका से शादी न करना दारोगा को बहुत महंगा पड़ गया है। शादी से मुकरने पर महिला अचानक उसके आवास पर पहुंच गई और दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। बात इतनी बिगड़ गई कि महिला ने नींद की गोलियां निगल ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। यह देख दरोगा ने भी नींद की गोलियां निगल लीं। भारी मात्रा में नींद की गोलियां निगल लीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। दोनों ने शादी की बात को लेकर आपस में हुए झगड़े के बाद यह कदम उठाया। फिलहाल गुपचुप तरीके से इलाज कराने के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। उधर इस मामले में शिवकुटी पुलिस कुछ बोलने से इंकार करती रही।

परीक्षा पास कर सिपाही से बना दरोगा
दरोगा मूल रूप से गाजीपुर का रहने वाला है और पूर्व में उसकी तैनाती बहराइच में थी। हाल ही में वह विभागीय परीक्षा पास कर सिपाही से दरोगा बना है। सूत्रों के मुताबिक, बहराइच में बतौर सिपाही तैनाती के दौरान ही उसकी एक महिला से नजदीकी संबंध हो गए। महिला के पति की मौत हो चुकी है और उसके तीन बच्चे भी हैं। दरोगा के पद पर नियुक्ति के बाद दरोगा प्रशिक्षण के लिए शहर चला आया और महिला से बातचीत कम कर दी।

शादी की बात से मुकरा दारोगा
कुछ समय पहले महिला ने शादी करने की बात कही तो दरोगा ने इंकार कर दिया। 12 जुलाई को महिला दरोगा के शिवकुटी क्षेत्र स्थित किराये के कमरे में पहुंच गई। यहां शादी की ही बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और तैश में आकर पहले महिला ने नींद की गोलियां निगल लीं। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख दरोगा ने भी नींद की गोलियां निगल लीं।

सूचना पर थाने में मचा हड़कंप
इसकी सूचना थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों को हुई तो हड़कंप मच गया। आननफानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद उन्हें सुबह घर भेज दिया गया। शाम को महिला शिवकुटी थाने भी पहुंची और पुलिसकर्मियों से कहती रही कि वह उसकी दरोगा से शादी करा दें। उस वक्त तो दरोगा का यही कहना था कि वह किसी भी कीमत पर शादी नहीं करेगा। हालांकि बाद में दोनों आपस में बात करके थाने से चले गए। इस मामले में शिवकुटी एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने थोड़ी देर में जानकारी देने की बात कही और फिर कॉल ही नहीं रिसीव की। उधर एक अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!