सावधान! अगर आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं तो जरुर पढ़ें यह खबर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Jul, 2019 01:09 PM

if you are going to apply for passport online then be careful

आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। पासपोर्ट विभाग के नाम पर आधा दर्जन फर्जी वेबसाइटें चल रही हैं। विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा डिवीजन ने इन वेबसाइटों को लेकर चेतावनी जारी की है।

कानपुर: आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। पासपोर्ट विभाग के नाम पर आधा दर्जन फर्जी वेबसाइटें चल रही हैं। विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा डिवीजन ने इन वेबसाइटों को लेकर चेतावनी जारी की है। ये फर्जी वेबसाइटें पासपोर्ट बनाने के नाम पर तय शुल्क से ज्यादा फीस भी वसूल रही हैं जबकि पासपोर्ट डिवीजन की अधिकृत वेबसाइट में किसी तरह का भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है।

इन वेबसाइटों पर होने वाले आवेदन पर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में कागजातों के सत्यापन के लिए अप्वाइंटमैंट (समय) भी दी जा रही है। फर्जी वेबसाइट डोमेन नेम ओआरजी, आईएन, कॉम के रूप में सक्रिय हैं। अभी तक आधा दर्जन वेबसाइटों के पते सामने आए हैं। इन्हीं पतों से मिलती-जुलती भी कई वेबसाइटें चल रही हैं तो भूल कर भी अपने कम्प्यूटर या एंड्रॉयड मोबाइल से खोलने की कोशिश ने करें। फर्जी वेबसाइटों को हैंडल करने वाले लोग चंद सैकेंड में आपका निजी डाटा और बैंक खाते हैक कर सकते हैं।

पासपोर्ट बनवाने के लिए निर्धारित फीस:-
- सामान्य पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन 1500 फीस लगती है।
- तत्काल पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन 3500 फीस लगती है।
- अव्यस्क यानी 0 से 15 साल तक 1000 रुपए फीस लगती है।
- 15 से 18 साल के बीच 1500 फीस जमा कर 10 साल का पासपोर्ट बनवा सकते हैं।

ये हैं फर्जी वैबसाइटें:-
- www.indiapassport.org
- www.indiapassport.org
- www.passport-seva.in
- www.online-passportindia.com
- www.passportindiaportal.in
- www.passport-india.in
- www.applypassport.org

ये हैं अधिकृत वैबसाइटें:-  
- www.passportindia.gov.in

मोबाइल एप यह है:-
- mPassportSeva

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!