मैंने मां का फर्ज निभाया अब है आपकी बारी: मेनका गांधी बोलीं- जीत का अंतर तय करेगा सुलतानपुर का भविष्य

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 May, 2024 10:54 AM

i have fulfilled my mother s duty now it is your turn maneka gandhi said

सुलतानपुर के लोगों के लिए अभी तक मैंने मां का फर्ज तो निभा दिया। अब बारी आपकी है की मां के सम्मान के लिए आप कितनी संख्या बल में घर से बाहर निकल कर भाजपा के कमल को वोट करते हैं। मां का सम्मान अब आपके हाथों में है। मैंने एक मां के रूप में अभी तक...

Sultanpur News: सुलतानपुर के लोगों के लिए अभी तक मैंने मां का फर्ज तो निभा दिया। अब बारी आपकी है की मां के सम्मान के लिए आप कितनी संख्या बल में घर से बाहर निकल कर भाजपा के कमल को वोट करते हैं। मां का सम्मान अब आपके हाथों में है। मैंने एक मां के रूप में अभी तक सुल्तानपुर के लोगों को अपना परिवार समझकर उन्हें संजोकर उनके दुख-सुख में हमेशा साथ रही। और एक मां की जो साया अपने बच्चों के ऊपर होनी चाहिए, विगत 5 वर्षों मैं उसी छाया के रूप में आप लोगों के ऊपर हमेशा हाथ रखकर खड़ी रही। आप मुझे दोबारा अपने सर पर हाथ रखने का मौका देंगे कि नहीं यह अब आपके ऊपर है।
PunjabKesari
कहते हैं की जिंदगी में सब कुछ मिल जाता है लेकिन यदि एक बार आपके जीवन से मां का साया उठ गया तो वह दोबारा नहीं मिलता। अब आपको तय करना है कि वह साया आप अपने ऊपर बरकरार रखते हैं या नहीं। फिलहाल मेरी अपने सभी परिवार के लोगों से गुजारिश है कि वह 25 मई शनिवार को मतदान अवश्य करें। जिससे एक बार मैं फिर से मजबूत सांसद के रूप में मिल सकू। मैं वादा करती हूं कि विगत 5 वर्षों में जो मैं नहीं कर सकी वह मैं इस बार पूरी तरीके से करूंगी। क्योंकि पिछले कार्यकाल में कोरोना काल के चलते लगभग 2 वर्ष का समय कम मिला और काम ज्यादा था। जब कोरोना काल में लोगों ने अपने सगे संबंधियों को नहीं पूछा तब मैं दिल्ली से चलकर आई और आप लोगों के खाने पीने तक की व्यवस्था की। ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जिससे हमारे सुल्तानपुर के परिवार में किसी को भी ऑक्सीजन खाने पीने और दवाइयां की समस्या नहीं हुई।
PunjabKesari
इस बार मैंने पूरे जिले को अच्छी तरीके से समझ लिया है और आप लोगों की निजी से लेकर सामाजिक समस्याओं से भी अवगत हो चुकी हूं। सिर्फ निराकरण करना ही अब मेरा काम है। अभी तक 80 हजार लोगों की समस्याओं का मैंने निराकरण करवाया है। कोशिश होगी कि भविष्य में आप लोगों के सामने कोई समस्या ही ना आए। फिलहाल एक बार फिर मैं सुल्तानपुर से चुनावी मैदान में हूं। और यह उम्मीद करती हूं कि लगातार आठ बार से सांसद होने के बाद अब नवीं ऐतिहासिक जीत सुल्तानपुर वासी मुझे अवश्य दिलाएंगे। जीत का अंतर भी ऐसा होगा कि वह देश की सबसे बड़ी जीत होगी। अंत में पूरे सुल्तानपुर के लोगों को एक मां का प्यार सभी फूले-फले और खुश रहें।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!