VIDEO: गजब! पति ने करवाई करवा चौथ की शॉपिंग, पत्नी जीजा के साथ हुई फरार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Nov, 2023 02:17 PM

#Fastingforwifedeath #KarwaChauthSpecial #MeerutNews

पूरे देश में जहां करवा चौथ के पावन त्यौहार को लेकर खुशी का माहौल है…इस पावन त्यौहार पर पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है तो वहीं कुछ नजारे ऐसे भी देखने को मिलते हैं...जहां पति अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए इस दिन व्रत रखते हैं...लेकिन इन सब के बीच एक ऐसा सनसनीखेज़ मामला मेरठ में सामने आया है...जहां एक पति करवा चौथ का व्रत तो रख रहा है लेकिन अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए नहीं बल्कि उसकी मौत के लिए...

इन तस्वीरों को ज़रा गौर से देखिए इन तस्वीरों में जो शख्स दिखाई दे रहा है...उसकी लरज़ती आंखें इस बात की गवाही दे रही है कि वो किसी दर्द से गुजर रहा है...इस शख्स का नाम है अशोक और ये थाना जानी क्षेत्र का रहने वाला है... अशोक की सन 2019 में अमहेड़ा क्षेत्र के रहने वाली प्रिया के साथ शादी हुई थी...शादी के बाद कुछ वक्त तक तो सब कुछ ठीक चला और अशोक के एक पुत्र भी हुआ.... लेकिन बीती 27 तारीख को अशोक जब काम से घर लौटा तो उसे घर पर उसकी पत्नी नहीं मिली....घर पर उसकी मां बेहोश थी और पता करने पर पता चला कि अशोक की पत्नी प्रिया और उसके मासूम बेटे को उसका जीजा राहुल बहला फुसला कर ले गया है....जिसके बाद अशोक ने अपनी पत्नी की बरामदगी के लिए थाना जानी पर भी गुहार लगाई...लेकिन थाना पुलिस ने अशोक की कोई मदद नहीं की और उल्टा उसे थाने से टरका दिया...जिसके बाद अशोक ने आला अधिकारियों के दरबार में गुहार लगाई और अशोक ने जिलाधिकारी मेरठ को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है....वहीं पीड़ित अशोक का कहना है कि वो हर साल अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा करता था...लेकिन इस बार वो करवा चौथ का व्रत तो रखेगा...लेकिन अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए नहीं बल्कि उसकी मौत के लिए... फिलहाल पति और मायके पक्ष ने एक युवक पर महिला को ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी....पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!