Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Jan, 2024 08:05 AM
Ayodhya News: गुजरात से विशेष रथ से 500 किलोग्राम का विशाल नगाड़ा अयोध्या लाकर उसे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा गया है। लखनऊ में गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गुजरात से विशेष रथ से 500 किलोग्राम का विशाल नगाड़ा बुधवार...
Ayodhya News: गुजरात से विशेष रथ से 500 किलोग्राम का विशाल नगाड़ा अयोध्या लाकर उसे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा गया है। लखनऊ में गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गुजरात से विशेष रथ से 500 किलोग्राम का विशाल नगाड़ा बुधवार को अयोध्या लाया गया और इसे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा गया।
इस नगाड़े को उचित स्थान पर स्थापित किया जाएगा: चंपत राय
बयान के मुताबिक, राय ने आश्वासन दिया है कि इस नगाड़े को उचित स्थान पर स्थापित किया जाएगा। गुजरात विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावल ने पत्र भेजकर नगाड़ा स्वीकार करने की सिफारिश की है। नगाड़ा लेकर अयोध्या आए चिराग पटेल ने बताया कि इस पर सोने और चांदी की परत चढ़ाई गई है। ढांचे में लोहे और तांबे की प्लेट का भी इस्तेमाल किया गया है। जिससे इसकी आवाज 1 किलोमीटर तक सुनाई देगी। इसका निर्माण डबगर समाज के लोगों ने किया है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर में स्थापित करने के लिए हिंदू संस्कृति के प्रतीक इस विशाल नगाड़े का निर्माण कर्णावती महानगर के दरियापुर विस्तार में किया गया है।
16-22 जनवरी तक आयोजित होंगे ये कार्यक्रम:-
- रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 16 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा।
- 16 जनवरी से पूजन की प्रक्रिया शुरू होगी।
- 17 जनवरी को श्रीविग्रह का परिसर भ्रमण होगा और 18 जनवरी को अधिवास प्रारंभ हो जाएगा।
- 19 जनवरी को अधिवास और धान्य अधिवास का कार्यक्रम आयोजित होगा।
- 20 जनवरी को पुष्प और रत्न व शाम को घृत अधिवास का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
- 21 जनवरी को मिष्ठान कार्यक्रम और मधु अधिवास होगा।
- 22 जनवरी को लगभग दोपहर के अंदर भगवान राम की आंखों से पट्टी हटाई जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा।