Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Dec, 2023 01:45 PM

Azamgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही बाइक सवार दादा, पोते समेत 3 लोगों की मौत हो गई....
Azamgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही बाइक सवार दादा, पोते समेत 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों के शव रात भर सड़क किनारे पड़े रहे। सुबह राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि हादसा जिले के देवगांव बरदह मार्ग का है। जहां पर बरदह थाना अंतर्गत बकेस के पास बीती रात करीब 12 बजे एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। रात भर खून से लथपथ तीनों के शव सड़क किनारे पड़े रहे। सुबह रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस को सूचना मिली की कार में दो लोग सवार थे। हादसे के बाद दोनों ने किसी अस्पताल से अपना इलाज करवाकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें....
- Sambhal News: व्यापारी ने दूसरे व्यापारी के मैनेजर को बीच सड़क दौड़ाकर मारी गोलियां, जानिए पूरा मामला
- बरेली सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना
मृतकों की पहचान मेंहनाजपुर थाना के परसौना निवासी शोभनाथ यादव (55), चाकीडीह सिधौना निवासी पदम नाथ सिंह (50) और 12 वर्षीय पौत्र शिवांश के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार जौनपुर में किसी रिश्तेदार के घर शादी में गए थे।