Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Feb, 2025 11:30 AM
![horrific accident tempo traveler collides with a parked bus](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_29_298872898unnamed-ll.jpg)
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी (Barabanki Road Accident) जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां पर लोनीकटरा क्षेत्र में रविवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में श्रद्धालुओं से भरी टैम्पो ट्रेवलर के पीछे से टक्कर मारने से चार लोगों की...
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी (Barabanki Road Accident) जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां पर लोनीकटरा क्षेत्र में रविवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में श्रद्धालुओं से भरी टैम्पो ट्रेवलर के पीछे से टक्कर मारने से चार लोगों की मौके मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक घायल हो गए। (Barabanki News) घायल सभी व्यक्ति महाराष्ट्र के बताए जाते हैं, जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया। इनमें कुछ की हालत चिंताजनक होते हुए लखनऊ ट्रामा भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यह हादसा उस समय हुआ, जब छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही एक बस किसी खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ी थी, तभी प्रयागराज कुंभ से अयोध्या जा रही महाराष्ट्र की एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर से उसमें जा घुसी। (UP Road Accident) टक्कर इतनी भयानक थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए। (UP News) इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर घायलों को बस से बाहर निकाला। लोनीकटरा पुलिस के साथ-साथ एसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_29_52046999971.jpg)
हादसे में हुई इन लोगों की मौत
घायलों को लखनऊ के गोसाईगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, (UP Police) महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले दीपक, सुनील और महिला अनसूईया समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हुई है। हादसा इतना भीषण था कि मिनी बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई, और शवों को निकालने में घंटों का वक्त लगा। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि मिनी बस की रफ्तार काफी ज्यादा थी और ड्राइवर को आगे खड़ी बस नजर नहीं आई। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं ड्राइवर को झपकी तो नहीं आ गई थी। हादसे में बचे कई यात्री अभी भी गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात बहाल कराया।