Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Oct, 2020 12:23 PM

यूपी के हाथरस केस में सीबीआई अपनी जांच कर रही है। वहीं गुरुवार को सीबीआई ने हाथरस मामले के आरोपी लवकुश के घर पर छापा मारा। आरोपी के पूरे घर की तलाशी ली गई। इस दौरान सीबीआई की टीम को लवकुश के घर से ‘खून’ से सने कपड़े मिले हैं। जिसे सीबीआई...
हाथरसः यूपी के हाथरस केस में सीबीआई अपनी जांच कर रही है। वहीं गुरुवार को सीबीआई ने हाथरस मामले के आरोपी लवकुश के घर पर छापा मारा। आरोपी के पूरे घर की तलाशी ली गई। इस दौरान सीबीआई की टीम को लवकुश के घर से ‘खून’ से सने कपड़े मिले हैं। जिसे सीबीआई टीम अपने साथ ले गई है। बता दें कि हाथरस केस में आज शुक्रवार को पीड़िता के मां और भाभी से सीबीआई पूछताछ करेगी।
लवकुश के भाई ने बताया जो कपड़े सीबीआई की टीम लेकर गई है, वह लवकुश के बड़े भाई रवि के हैं। उसने बताया कि भाई रवि पेंटिंग का काम करते हैं और कपड़ों पर जो लाल रंग लगा हुआ है वो पेंट है। लवकुश के नाबालिग भाई ने बताया कि सीबीआई की टीम आई थी और कुछ कपड़े ले गई है। ये कपड़े उनके बड़े भाई रवि के हैं। वो फैक्टरी में पेंटिंग का काम करते हैं। कपड़ों पर लाल रंग का कलर लगा था, उन्होंने खून समझा और ले गए। भाई ने बताया कि करीब दो से ढाई घंटे सीबीआई टीम रुकी थी और यहां छानबीन में लगी थी। पूछताछ तो ज्यादा किसी से नहीं की।