Edited By Ramkesh,Updated: 27 Mar, 2025 08:04 PM

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। यूपी पुलिस में 26,396 पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है। इसमें सब-इंस्पेक्टर (SI), जेल वार्डन और सिपाही के हजारों पद शामिल हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। यूपी पुलिस में 26,396 पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है। इसमें सब-इंस्पेक्टर (SI), जेल वार्डन और सिपाही के हजारों पद शामिल हैं।
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भर्ती का प्रस्ताव मिल चुका है, और अप्रैल के पहले सप्ताह से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। जो अभ्यर्थी पुलिस विभाग में करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अपडेट लेते रहना चाहिए। यह भर्ती प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करने की तैयारी शुरू कर दें।
इस भर्ती के लिए 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत जब हो जाएगी तब इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे। जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर की कुल 4543 रिक्तियों की अधिसूचना जारी होगी जिसमें 4242 रिक्त पद सब इंस्पेक्टर (सिविल) 106 पोस्ट महिला उम्मीदवारों के लिए और 60 पोस्ट प्लाटून कमांडर (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) के पद शामिल हैं।