Edited By Purnima Singh,Updated: 07 Apr, 2025 02:28 PM

उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी की राष्ट्रिय लोकदल पार्टी को वक्फ संशोधन बिल पर मुस्लिमों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने सपा का दामन छोड़कर आरएलडी का हाथ थाम लिया है। उनका मानना है कि...
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी की राष्ट्रिय लोकदल पार्टी को वक्फ संशोधन बिल पर मुस्लिमों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने सपा का दामन छोड़कर आरएलडी का हाथ थाम लिया है। उनका मानना है कि जयंत चौधरी उनके हक की आवाज पार्लियामेंट में मजबूती से उठा रहे हैं। बाघी कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने से सपा में हलचल मच गई है। बता दें कि इस्तीफा देने वालों में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और ब्लॉक प्रमुख जैसे नेता शामिल हैं।
मुस्लिम कार्यकर्ताओं का आरोप सपा का स्टैंड ठीक नहीं, पार्टी हमारी सुनती नहीं
रालोद ज्वाइन करने वाले मुस्लिम कार्यकर्ताओं का स्वागत फूल-मालाओं के साथ किया गया। बुढ़ाना कस्बे के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विनोद मलिक के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पार्टी के नए मुस्लिम सदस्यों का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने वक्फ संशोधन बिल पर ठोस स्टैंड नहीं दिखाया। साथ ही समाजवादी पार्टी में उनकी सुनी भी नहीं जा रही थी। लिहाजा अब उन्होंने ने रालोद पर अपना भरोसा जताया है। गौरतलब है कि वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद से ही मुस्लिम समाज का एक वर्ग सपा से नाखुश नजर आ रहा है।