Sambhal News: धनवर्षा के नाम पर युवतियों के शोषण में शामिल मथुरा यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर गिरफ्तार, मोबाइल से मिले कई ऑडियो-वीडियो

Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Apr, 2025 03:12 AM

mathura university professor arrested for exploiting young women

उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के थाना धनारी इलाके से सनसनी खेज़ मामला सामने आया है। जहां पर संभल के एसपी की बिश्नोई एएसपी अनुकृति शर्मा खुलासा करते हुए बताया कि धनवर्षा का लालच देकर युवक-युवतियों का यौन शोषण व ठगी करने वाले गिरोह के 14 लोगों की गिरफ्तारी...

Sambhal News, (दानिश अंसारी): उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के थाना धनारी इलाके से सनसनी खेज़ मामला सामने आया है। जहां पर संभल के एसपी की बिश्नोई एएसपी अनुकृति शर्मा खुलासा करते हुए बताया कि धनवर्षा का लालच देकर युवक-युवतियों का यौन शोषण व ठगी करने वाले गिरोह के 14 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने गिरोह की महत्वपूर्ण कड़ी मथुरा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। प्रोफेसर के मोबाइल से युवक, युवतियों के फोटो-वीडियो के साथ ही गैंग से कोडवर्ड में की गई चैट का ब्यौरा मिला है।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि 28 मार्च को पुलिस ने धनवर्षा गिरोह के जिन 14 लोगों को गिरफ्तार किया था उनमें डीएन त्रिपाठी नाम का व्यक्ति भी था। डीएन त्रिपाठी के मोबाइल से एक आडियो रिकार्डिंग मिली थी जिसमें आर्टिकल यानि लड़की को लाकर कारीगर यानि तांत्रिक गुरु से काम कराने को लेकर बातचीत की जा रही थी। डीएन त्रिपाठी ने बताया था कि जिस व्यक्ति से बात हो रही है वह मथुरा की जीएलए यूनिवर्सिटी में लाईब्रेरी व इन्फोरमेशन साइंस का प्रोफेसर शास्त्री कालौनी मथुरा का रहने वाला दशरथ सिंह उर्फ डीएस सिसौदिया है। इसके बाद पुलिस ने दशरथ सिंह उर्फ डीएस सिसौदिया को गिरफ्तार कर लिया। उसके मोबाइल से कई लड़कियों के वीडियो,फोटो व कोडवर्ड में गिरोह के बीच हुई बातचीत की चैट मिली है।
PunjabKesari
दशरथ सिंह उर्फ डीएस सिसौदिया ने पूछताछ में बताया कि वह तीन साल से गिरोह के साथ जुड़ा है। उसने पूछताछ में बताया कि वह गिरोह में बी पार्टी यानि मीडिया का सदस्य है। वह लड़की को तांत्रिक से मिलवाने की भूमिका निभाता था। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि दशरथ से पूछताछ में गिरोह के बारे में काफी कुछ जानकारी सामने आई है। प्रोफेसर द्वारा यूनिवर्सिटी की लड़कियों के शोषण का कोई तथ्य अब तक सामने नहीं आया है। पुलिस गिरोह की आखिरी कड़ी तक पहुंचने के लिए लगातार काम कर रही है। इस बात का भी पुलिस प्रयास कर रही है कि कोई पीड़ित युवती सामने आकर गिरोह के कारनामों के बारे में बताये।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!