Edited By Deepika Rajput,Updated: 14 May, 2018 12:20 PM
2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। वहीं इसी बीच निषाद पार्टी ने ऐलान किया है कि जौनपुर से उनकी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह होंगे।
जौनपुरः 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। वहीं इसी बीच निषाद पार्टी ने ऐलान किया है कि जौनपुर से उनकी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह होंगे।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने रविवार को नगर के एक होटल में प्रेसवार्ता में कहा कि पार्टी का सपा से गठबंधन आगे भी बरकरार रहेगा। 2019 का लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गोरखपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर, महराजगंज, सोनभद्र समेत कुल 20 सीटों पर दावेदारी करेगी, जिसमें गोरखपुर, जौनपुर सीट विशेष होगी।
निषाद ने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य दलितों शोषित के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। अभी तक केवल समाजवादी पार्टी ने ही निषाद के हित की बात की है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमारी जाति को पिछड़ी जाति की सूची से काटकर अनुसूचित जाति में करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। लेकिन अभी तक केंद्र सरकार द्वारा कोई कार्रवाई न करने के कारण निषाद न इधर के रहे न उधर के।