Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 May, 2022 10:57 PM
![former mla rajkumar pal apna dal s elected new state president](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_5image_22_56_421605774apna-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ सदर के पूर्व विधायक राजकुमार पाल अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। अपना दल (एस) की अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में सोमवार को हुए चुनाव में पाल को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ सदर के पूर्व विधायक राजकुमार पाल अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। अपना दल (एस) की अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में सोमवार को हुए चुनाव में पाल को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। पार्टी के प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिये हुए चुनाव में कुल 51 वोट डाले गए। इनमें से 49 वोट पाल के पक्ष में पड़े। वहीं, 2 वोट दूसरे प्रत्याशी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाल को मिले हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पाल को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि राजकुमार पाल के नेतृत्व में पार्टी प्रदेश में सफलता की बुलंदियां छुयेगी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अति पिछड़ी जाति से आने वाले राजकुमार पाल 2019 में प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में अपना दल (एस) उम्मीदवार के तौर पर विधायक निर्वाचित हुए थे। विधानसभा चुनाव 2022 में उन्हें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मनोनित किया गया था।