Edited By Ramkesh,Updated: 03 Nov, 2024 03:39 PM
जिले के कोतवाली क्षेत्र में स्थित मोहल्ले में उस समय त्यौहार के दिन मातम फैल गया। जिस समय गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद में आटा चक्की संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने का एक रिटायर्ड फौजी के ऊपर लगा है, हालांकि मामले की जानकारी मिलते...
मैनपुरी (आफाक अली खान): जिले के कोतवाली क्षेत्र में स्थित मोहल्ले में उस समय त्यौहार के दिन मातम फैल गया। जिस समय गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद में आटा चक्की संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने का एक रिटायर्ड फौजी के ऊपर लगा है, हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भाई दूज के त्यौहार पर हत्याकांड हो जाने पर परिवार में चीख पुकार मच मातम फैल गया है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला निवासी रवि कुमार शर्मा आटा चक्की का संचालन करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जा रहा है आज लगभग 10 से 11 के बीच गली से गली से निकाल गाड़ी निकालने को लेकर मोहल्ले के ही रिटायर्ड फौजी शिशुपाल सिंह यादव से विवाद हो गया। रिटायर्ड फौजी अपने घर पर गया और अपनी पत्नी से लाइसेंसी रायफल लेकर घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा,आरोप कि जहां उसने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने लगा फायरिंग करने के दौरान एक गोली रवि कुमार शर्मा के लगी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई,तभी आरोपी शिशुपाल सिंह यादव वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गया।
मामले की सूचना मिलते ही तमाम पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पंचायत नामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।