Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 07 Aug, 2019 12:31 PM

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पिता-पुत्र को बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करना भारी पड़ गया। जिसके चलते दबंगों ने पिता और पुत्र की ईंट-पत्थरों से पिटाई कर डाली। इस दौरान पिता की हालत खराब हो गई। आस-पास के लोगों ने बीच बचाव कर मारपीट में घायल हुए...
मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में पिता-पुत्र को बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करना भारी पड़ गया। जिसके चलते दबंगों ने पिता और पुत्र की ईंट-पत्थरों से पिटाई कर डाली। इस दौरान पिता की हालत खराब हो गई। आस-पास के लोगों ने बीच बचाव कर मारपीट में घायल हुए पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया। यहां पिता की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
क्या है मामला?
मामला थाना गोविंद नगर इलाके की बंगाली कॉलोनी का है। यहां की रहने वाली किशोरी सुबह मंदिर दर्शन कर अपने घर वापस लौट रही थी। इस दौरान बंगाली कॉलोनी के ही रहने वाले 2 मनचलों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना के विषय में भाई और पिता को बताया।
बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता-पुत्र की पिटाई
बेटी के साथ छेड़छाड़ की बात सुनते ही पिता-पुत्र घर से निकल कर बाहर आ गए। उन्होंने आरोपी युवकों को कॉलोनी वासियों के सामने बुला लिया और बेटी के साथ की साथ हुई छेड़छाड़ की घटना आस-पास के लोगों के बताई। इस दौरान दबंग पिता-पुत्र के साथ मारपीट करने लग गए। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन दबंग युवक पिता-पुत्र के साथ मारपीट करते रहे। इस दौरान लोगों ने किसी तरह घायल पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया। जहां पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने तत्काल 2 आरोपी लोकेश और सूरज के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया है। इनके विरुद्ध उचित धाराओं में कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।