mahakumb

76वें गणतंत्र दिवस पर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड, राकेश टिकैत के नेतुत्व में गन्ना भुगतान और MSP की उठाई मांग

Edited By Ramkesh,Updated: 26 Jan, 2025 03:34 PM

farmers took out tractor parade on 76th republic day

76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में आज किसानों द्वारा किसान ट्रैक्टर परेड निकली जा रही है। जिसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में भी आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत...

मुजफ्फरनगर (अमित ): 76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में आज किसानों द्वारा किसान ट्रैक्टर परेड निकली जा रही है। जिसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में भी आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 10 अलग अलग जगहों पर किसान ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी तादाद में किसानों ने अपने-अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर हिस्सा लिया है।

ट्रैक्टर परेड के दौरान राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए महाकुंभ में समाजवादी पार्टी के न जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव को अपने परिवार सहित 11 दिन तक कुंभ में रहना चाहिए।  उन्होंने कहा कि अगर यह कुंभ नहीं गए तो सरकार के लोग कहेंगे कि यह कुंभ नहीं नहाए हैं और ये लोग 2027 तक इन्हें कुंभ विरोधी कहने लगेंगे।  समाजवादी पार्टी को महाकुंभ में 11 दिन का कल्पवास करना चाहिए और जब कुंभ खत्म हो जाए तभी वहां से जाना चाहिए।

राकेश टिकैत की माने तो यह ट्रैक्टर परेड है और 2021 से शुरू हुई थी और अब 2025 है यह ट्रैक्टर परेड हर साल चलती रहे किसान ट्रैक्टर परेड इससे किसान भी जागरूक रहेगा और नौजवान भी से जागरूक रहेगा।  ट्रैक्टर अगर सड़क पर चलता रहेगा तो खेत में भी चलता रहेगा यह हमारी एक परंपरा में आ रहा है कि ट्रैक्टर परेड होनी चाहिए।  अब देशभर में नहीं तो जिस तरह किस की जमीन छीनने का प्लान सरकार बना रही है जिस तरीके से 10 साल पुराना ट्रैक्टर हटाने का प्लान बना रही है जिस तरह सरकार वादे करके वादे पूरे नहीं कर रहे भूमि अधिग्रहण कानून है एसपी कानून है यह हमारे सारे सवाल हैं बहुत जगह धरने चले हुए हैं बहुत जगह नए धरने शुरू होंगे पूरे देश में भूमि अधिग्रहण का एक इशू है फसलों के दाम का सवाल है इन पर धरने और जगह भी शुरू होंगे।

 हमारे क्या पता इनका यह तो सब सियासी बयान है हो जाएगा जब ठीक है नहीं हो जाएगा।  जब ठीक है अरे इन्हें सबको कुंभ में 10 दिन रहना चाहिए उन्हें कुंभ से ही अपने प्रोग्राम करना चाहिए 11 दिन काम से काम पूरे परिवार को कुंभ में रहना चाहिए नहीं तो अगर यह कुंभ नहीं गए तो यह कहेंगे कि यह कुंभ गए ही नहीं यह 2027 तक इन्हें अखिलेश के परिवार को कुंभ विरोधी बताने लगेंगे इनको 11 दिन का कल्पवास वही करना चाहिए और जब कुंभ समाप्त हो जाए जब भी जाएं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!