mahakumb

Bareilly News: चोरी का ट्रैक्टर-ट्रॉली बेचने उत्तराखंड जा रहे 4 आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद; 2 पुलिस को चकमा देकर फरार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Jan, 2025 06:36 PM

bareilly 4 accused going to uttarakhand to sell stolen tractor trolley arrested

वैसे तो आम तौर पर आपने मोटरसाइकिल, कार या ई-रिक्शा चोरी की घटनाएं सुनी होंगी पर बरेली के इन महारथियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली ही चुरा ली। दरअसल, बरेली के शेरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी का ट्रैक्टर-ट्रॉली बेचने उत्तराखंड जा रहे चार शातिरों को...

Bareilly News, (मो. जावेद खान): वैसे तो आम तौर पर आपने मोटरसाइकिल, कार या ई-रिक्शा चोरी की घटनाएं सुनी होंगी पर बरेली के इन महारथियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली ही चुरा ली। दरअसल, बरेली के शेरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी का ट्रैक्टर-ट्रॉली बेचने उत्तराखंड जा रहे चार शातिरों को शाही शेरगढ़ मार्ग स्थित धाना क्षेत्र के गांव जिया नगला से धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं मौके से ट्रैक्टर के पीछे ट्रॉली पर सवार दो चोर कोहरे एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए।
PunjabKesari
बता दें कि बीते एक जनवरी को थाना क्षेत्र के गांव मवई काजियान से थाना बहेड़ी के गांव मण्डनपुर जनूबी निवासी अशरफ ख़ान की आरा मशीन से सोनालिका ट्रैक्टर एवं ट्राली को अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। मामले के संबंध में पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस सरगर्मी से चोरों की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर के माध्यम से प्रातः काल सूचना मिली कि आरा मशीन से चोरी हुआ ट्रैक्टर ट्राली चोर शाही की तरफ से बहेड़ी की तरफ उत्तराखंड में बेचने जा रहे हैं। इसके तत्काल बाद ही धाना अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने सक्रियता के साथ अपनी पुलिस टीम को थाना क्षेत्र के गांव जिया नगला लेकर पहुंचे जहां उन्होंने सामने से आ रहे ट्रैक्टर को रोका जिस पर सवर चार लोगों को तुरंत पकड़ लिया। वही ट्रॉली पर सवार दो लोग कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
PunjabKesari
पकड़े गए चारों आरोपियों से ट्रैक्टर के बारे में जानकारी की जिसमें उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली को आरा मशीन स्थल से चोरी करने की बात कबूली। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी अमजद खान पुत्र शकुर अली एवं यूसुफ नबी पुत्र शमशाद खान निवासीगण मोहल्ला कवर टंकी चौराहा कस्बा थाना शेरगढ़ तीसरा आरोपी जईम खान पुत्र सपतुल्ला खां तथा चौथा आरोपी मोहसिन पुत्र यासीन निवासीगण कुतवापुर सिरसी थाना रेजा जनपद शाहजहांपुर को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की यह ट्रैक्टर ट्राली को उत्तराखंड में बेचने जा रहे थे तलाशी में उनके पास से पुलिस को अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी गिरोह का सरगना अमजद बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, उस पर शेरगढ़ शाही समेत थानों विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमें पंजीकृत हैं। पुलिस उस पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई कर चुकी है। टीम में प्रभारी एसओजी सूनील कुमार प्रभारी सर्विलांस सतेन्द्र मोटेला, उपनिरीक्षक आदित्य गौरव, जगवीर अनिल कुमार आदि समेत पुलिसकर्मी टीम में शामिल रहे। थाना अध्यक्ष अशुतोष द्विवेदी ने बताया की दो फरार अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!