Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Jan, 2025 12:05 PM
आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के पल्हना बाजार में साइकिल से दवा लेने आई एक युवती की ट्रैक्टर से दब जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्र के ग्राम सभा इस्माइलपुर भरथी पुर गांव निवासी चंद्रकला पुत्री रामूराम उम्र 27 साल थाना तरवा की निवासी थी।
आजमगढ़ (शुभम सिंह) : आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के पल्हना बाजार में साइकिल से दवा लेने आई एक युवती की ट्रैक्टर से दब जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्र के ग्राम सभा इस्माइलपुर भरथी पुर गांव निवासी चंद्रकला पुत्री रामूराम उम्र 27 साल थाना तरवा की निवासी थी।
युवती अपने घर से साइकिल से दवा लेने पल्हना बाजार आई हुई थी। अभी दवा ले भी नहीं पाई थी कि बालू और सीमेंट से लदे हुए ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान सहित ग्राम वासी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुला हाल हो गया है।