mahakumb

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस आज; सीएम योगी बोले- 'राज्य को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें'

Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Jan, 2025 11:19 AM

uttar pradesh foundation day today cm yogi said

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश वासियों को राज्य के 76वें स्थापना दिवस की बधाई दी और मिलकर उत्तर प्रदेश को 'विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश' बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश वासियों को राज्य के 76वें स्थापना दिवस की बधाई दी और मिलकर उत्तर प्रदेश को 'विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश' बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। सीएम योगी के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रदेशवासियों को बधाई दी।

'विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने का संकल्प लें'
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स' बधाई संदेश में कहा, “रघुकुलनंदन' प्रभु श्री राम एवं योगेश्वर श्रीकृष्ण की पावन जन्मस्थली, बाबा श्री विश्वनाथ के आशीर्वाद से अभिसिंचित, सृजन, संस्कृति, संस्कार व शौर्य की गौरवशाली धरा उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों​ को हार्दिक बधाई!” उन्होंने कहा “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में नए भारत का 'ग्रोथ इंजन' नया उत्तर प्रदेश विकास, सुरक्षा और सुशासन के नित नए मापदंड स्थापित कर रहा है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “आइए, हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को 'विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश' बनाने का संकल्प लें।”

 


'उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं'
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में लिखा, “उन्नति के रथ पर, बदलाव के पथ पर उत्‍तर प्रदेश मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम व लीलाधर श्री कृष्ण की जन्मभूमि, महाकुंभ की धरती तथा विविधता में एकता को समेटे लोक कला, संस्कृति, धर्म, संस्कार एवं अपने ऐतिहासिक शौर्य गाथा से परिपूर्ण वीर धरा हमारे उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।” मौर्य ने कहा, “ प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर आप सभी के विकास, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए संकल्प बद्ध है।”

24 जनवरी 1950 को हुआ था यूपी का गठन
बता दें कि उत्तर प्रदेश का गठन 24 जनवरी 1950 को हुआ था, लेकिन इसका स्थापना दिवस 2018 से मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल राम नाइक की पहल पर इसकी शुरुआत हुई। मार्च 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार बनने के कुछ माह बाद ही सरकार ने स्थापना दिवस समारोह मनाने की घोषणा की थी और अगले वर्ष से लगातार यह समारोह आयोजित किया जा रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!