UP पुलिस भर्ती में किसान की बेटी वंदना ने किया टॉप, बोलीं- ‘सोशल मीडिया पर समय बर्बाद न करें युवा’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Mar, 2025 03:54 PM

farmer s daughter vandana topped up police recruitment

गरीब किसान की बेटी वंदना यादव ने यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है। वंदना ने ऑनलाइन स्टडी कर बुलंदशहर का नाम यूपी में रोशन किया है। टॉपर बेटी वंदना ने युवाओं से सोशल मीडिया पर समय न गवाने की सलाह दी है।

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): गरीब किसान की बेटी वंदना यादव ने यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है। वंदना ने ऑनलाइन स्टडी कर बुलंदशहर का नाम यूपी में रोशन किया है। टॉपर बेटी वंदना ने युवाओं से सोशल मीडिया पर समय न गवाने की सलाह दी है।
PunjabKesari
ऑनलाइन पढ़ाई से हासिल किया मुकाम
बता दें कि बुलंदशहर के गांव हरचना की रहने वाली वंदना ने बताया कि वह दिन में 5-6 घण्टे लगातार स्टडी करती थी। वंदना स्टडी ऑनलाइन करती थी। महिला वर्ग में यूपी टॉपर वंदना ने ने कहा वह लगातार तीन साल से यूपी कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी। दरोगा भर्ती की मेरिट में वह नहीं आ सकी उसका मलाल आज भी है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पूरी उम्मीद थी कि वह यूपी टॉप करेगी। वंदना बताती हैं कि परीक्षा की तैयारी में उसके पेरेंट्स का बड़ा सहयोग रहा। पेरेंट्स ने हर जरूरी पाठ्य सामग्री समय रहते उपलब्ध कराई। वंदना ने बताया कि उनकी मौसी समेत रिश्तेदारों में कई लोग पुलिस में हैं। पुलिस की जॉब उनको पसंद है। इसलिए वह पुलिस में जाना चाहती थी और यह सपना उसका आज साकार भी हो गया।
PunjabKesari
मां बोली- बेटी की परवरिश बेटे की तरह की
वंदना की मां सुनीता देवी ने बताया वह घर का हर काम खुद करती थी, ताकि वंदना की पढ़ाई में विघ्न पैदा न हो। कभी बच्चों का सहयोग घर के कामकाज में नहीं लिया। वंदना को सिर्फ पढ़ाई की छूट थी। शादी के बाद वंदना पैदा हुई। बेटा दूसरे नंबर पर पैदा हुआ। इसलिए वंदना की परवरिश बेटे की तरह की। वंदना को बेटे की तरह पाला पोशा, व्यवहार भी बेटे की तरह सिखाया।
PunjabKesari
गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखती है वंदना
वंदना के पिता का कहना है कि उनके पास चार से पांच बीघा जमीन है। वह प्राइवेट टीचर भी हैं और फिलहाल छोटा सा स्कूल भी चलाते हैं। वह कहते हैं वंदना पढ़ाई लिखाई में अन्य बच्चों की अपेक्षा ज्यादा होशियार थी। इसलिए उनको उम्मीद थी कि वह यूपी कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा में बेहतर कर पाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!