Employment in Israel: फिर 50 हजार श्रमिक जाएंगे इजराइल, टीम ने यूपी सरकार को भेजा पत्र

Edited By Ramkesh,Updated: 17 Apr, 2025 07:50 PM

employment in israel again 50 thousand workers will go to israel

विदेश में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मिशन रोजगार के तहत इजरायल ने भारत सरकार से 50 हजार कामगारों की मांग है। इनमें भवन निर्माण, स्वास्थ्य कर्मी और इंजीनियरिंग सहित अन्य क्षेत्रों में सेवा देने...

Employment in Israel: विदेश में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मिशन रोजगार के तहत इजरायल ने भारत सरकार से 50 हजार कामगारों की फिर मांग की है। इनमें भवन निर्माण, स्वास्थ्य कर्मी और इंजीनियरिंग सहित अन्य क्षेत्रों में सेवा देने वाले युवाओं की जरूरत है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य सरकार को इस संबंध में इस्राइल टीम की ओर से पत्र भी भेजा गया है। 25 से 32 साल के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पहल की गई है।

जून में जारी हो सकती है अधिसूचना
सेवायोजन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीते साल इस्राइल श्रमिक के रूप में करीब 10 हजार युवाओं को चयनित किया गया है। इस्राइल में बेहतर अनुभव के आधार पर वे महीने का करीब एक लाख रुपये कमा रहे हैं। मौजूदा समय में इस्राइल के अलावा जापान व अन्य देशों में स्वास्थ्य कर्मी की जरूरत है। अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते है। इस्राइल में 50 हजार श्रमिकों व कामगारों की भर्ती के लिए जून में अधिसूचना जारी करने की तैयारी है। जो युवा अन्य देशों में सेवा देना चाहते हैं वे अपने दस्तावेज को तैयार रखें।

भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा विभाग
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अधिकारी ने बताया कि जो कामगार पहले से इस्राइल में सेवा दे रहे हैं, उनसे प्रभावित हो कर अन्य कामगारों की मांग की गई है। मौजूदा समय में अलग-अलग देशों में स्वास्थ्य कर्मी की भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया को पूरे होने के बाद इसराइल में कामगार भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।

गौरतलब है कि इजराइल ने स्वास्थ्य क्षेत्रों में कौशल अंतर को दूर करने के लिए सितंबर में 10,000 निर्माण श्रमिकों और 5,000 स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों की भर्ती की थी जो इजराइल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!