आनंदीबेन पटेल बोलीं- शिक्षा प्रणाली ऐसी हो जो आंगनबाड़ी से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक सेतु का काम करे

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Nov, 2022 10:28 PM

education should act as a bridge from anganwadi to university level

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को कहा कि राज्य की शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए जो आंगनबाड़ी से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक एक सेतु का काम करे। राज्यपाल ने अपने दो दिवसीय लखीमपुर खीरी दौरे के पहले दिन विद्या भारती द्वारा संचालित...

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को कहा कि राज्य की शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए जो आंगनबाड़ी से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक एक सेतु का काम करे। राज्यपाल ने अपने दो दिवसीय लखीमपुर खीरी दौरे के पहले दिन विद्या भारती द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में छात्रों के सम्मान समारोह को संबोधित किया। उन्होंने शिक्षा के जरिए छात्रों में अनुशासन और संस्कारों का संचार करने वाले विद्या भारती संगठन के प्रयासों की सराहना की।

राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए जो आंगनबाड़ी से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक एक क्षेत्र के रूप में काम करे। राज्यपाल ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि यह नीति शिक्षकों, विद्यार्थियों और विशेषज्ञों से सलाह-मशवरे के बाद तैयार की गई है और इसे हर स्तर पर लागू किया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा देने में मदद करने के साथ-साथ अपने करियर को चुनने में सक्षम बनाना है।

राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा प्रगतिशील किसानों से भी मुलाकात की
इसके पूर्व, राज्यपाल ने जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों की प्रगति का जायजा लिया। राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा प्रगतिशील किसानों से भी मुलाकात की।
 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

183/4

38.3

Australia are 183 for 4 with 11.3 overs left

RR 4.78
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!