Edited By Ramkesh,Updated: 21 May, 2025 02:55 PM

उत्तर प्रदेश अम्बेडकरनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गयी। जब गांव के बाहर विद्यालय परिसर में पेड़ से लटकता एक शव लोगों ने देखा। मौके पर स्थानीय लोग जब पहुंचे तो वहां पर एक शव पेड़ के नीचे जमीन पर पड़ा हुआ था। दो दो...
अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश अम्बेडकरनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गयी। जब गांव के बाहर विद्यालय परिसर में पेड़ से लटकता एक शव लोगों ने देखा। मौके पर स्थानीय लोग जब पहुंचे तो वहां पर एक शव पेड़ के नीचे जमीन पर पड़ा हुआ था। दो दो शव एक साथ देखने के बाद वहां हड़कम्प मच गया। घटना जंगल में आग की तरह चारों तरफ फैल गयी। लोगो ने इनकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला अहिरौली थाना क्षेत्र के भिउरा गांव का है जहां गांव के बाहर एक पेड़ से रस्सी के सहारे एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला जबकि उसी पेड़ के नीचे एक दूसरे युवक का शव भी जमीन पर पड़ा हुआ था, लेकिन कोई भी उन दो मृतक युवको को पहचान नही पाया। स्थानीय लोगों ने दो शव एक साथ पाये जाने की सूचना मौके पर अहिरौली थाना अध्यक्ष मय को मौके पर दी। घटना की जानकरी होने पर थान प्रभारी फोर्स के साथ वहाँ पर पहुँचे।
पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर मौके से पहुँचे लेकिन शवो की शिनाख्त नही हो पाई। दोनो के शरीर पर कोई ऊपरी चोट नही दिखाई पड़ा। एसपी ने बताया कि जाँच पड़ताल शुरू कर दी गयी है। शिनाख्त नही हो पाई है उन्होंने बताया आसपास के लोगों से पता किया जा रहा है। बगल ही एक बारात आई थी बारात में आये लोगो से भी सम्पर्क किया जा रहा है जिससे शवों की शिनाख्त हो सके। फिलहाल विधिक कार्रवाई के बाद शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।