Edited By Pooja Gill,Updated: 09 Feb, 2025 02:50 PM
![distributed sweets and burst crackers bjp](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_49_249182422unnamed-ll.jpg)
लखनऊ: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत हुई। मिल्कीपुर में भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 61,710 मतों से जीत हासिल की। जिसके बाद बीजेपी ने प्रदेश मुख्यालय पर विजयोत्सव के रूप में मनाया गया...
लखनऊ: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत हुई। मिल्कीपुर में भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 61,710 मतों से जीत हासिल की। जिसके बाद बीजेपी ने प्रदेश मुख्यालय पर विजयोत्सव के रूप में मनाया गया। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए जीत की बधाइयां दीं और पटाखे भी फोड़े। वहीं, 2027 में भी प्रचंड जीत का दावा किया।
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जताया जनता का आभार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली प्रचंड जीत के लिए वहां की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता के विश्वास का परिणाम है। अयोध्या की जनता ने मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी अंतर से विजयी बनाया है। जनता ने समाजवादी पार्टी के नकारात्मक एजेंडे को खारिज कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के मामले में अभूतपूर्व ढंग से काम किया है।
केशव मौर्य ने जताया जनता का आभार
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, यह सभी अब समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है। भाजपा ही वर्तमान है और भविष्य है। भाजपा है तो सुशासन है। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों के कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की गांरटी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सच्ची जीत हुई। भ्रष्टाचार, झूठ, लूट, गुंडागर्दी, तुष्टिकरण और परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोग हार गए हैं। विपक्ष की राजनीति डूब रही है। दिल्ली की जीत देश की जीत है। मिल्कीपुर की जीत, यूपी की जीत है। विपक्ष का कोई भी षड्यंत्र और साजिश जनता के आशीर्वाद के आगे नहीं टिकेगी।