Edited By Ramkesh,Updated: 07 Nov, 2024 08:04 PM
समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिपंल यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बुधवार को नफरत और भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाया।
करहल: समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिपंल यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बुधवार को नफरत और भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाया। करहल विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में आयोजित एक जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डिंपल यादव ने आरोप लगाया,''भाजपा समाज को बांटने और भड़काने का काम करती है। केंद्र की 10 साल और प्रदेश की आठ साल की भाजपा सरकार ने हर वर्ग को धोखा दिया है।
बीजेपी सरकार में किसानों की आय नहीं हुई दोगुनी
किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। किसानों को डीएपी और अन्य खाद नहीं मिल रही है। नौजवानों को नौकरी-रोजगार नहीं मिल रहा है।” एक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से लोकसभा सदस्य डिंपल यादव ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने ‘पीडीए' (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) का हक छीना है और ‘पीडीए' भाजपा के धोखे को समझ चुका है, इसलिए करहल विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी।
नफरत की राजनीति करती है बीजेपी
उन्होंने आरोप लगाया,''भाजपा सरकार में अन्याय अत्याचार, महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा की नफरत की राजनीति के खिलाफ हर वर्ग एकजुट होकर उसे हराने का काम करेगा।'' बदायूं के सांसद आदित्य यादव ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए तेज प्रताप यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की। प्रदेश की करहल सीट समेत नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को हैं।