धर्मेंद्र कश्यप की नामांकन सभा में डिप्टी CM केशव मौर्य ने दिया नया नाराः 100 में 75 हमारा, 25 में बंटवारा

Edited By Ajay kumar,Updated: 16 Apr, 2024 09:18 PM

deputy cm keshav maurya gave a new slogan

धर्मेंद्र कश्यप की नामांकन सभा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने '100 में 75 हमारा, 25 में बंटवारा" का नारा देते हुए सपा को माफिया-दंगाइयों की पार्टी और कांग्रेस को भ्रष्टाचार की अम्मा बताया। बोले, बसपा इस चुनाव में कहीं दिख ही नहीं रही है।

बरेलीः धर्मेंद्र कश्यप की नामांकन सभा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने '100 में 75 हमारा, 25 में बंटवारा" का नारा देते हुए सपा को माफिया-दंगाइयों की पार्टी और कांग्रेस को भ्रष्टाचार की अम्मा बताया। बोले, बसपा इस चुनाव में कहीं दिख ही नहीं रही है।

राहुल, अखिलेश और मायावती ने चुनाव से पहले ही हार मान ली
डिप्टी सीएम ने भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें गिनाते हुए कांग्रेस पर 12 लाख करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। भ्रष्टाचारियों पर अब तक हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है। असली पिक्चर चार जून के बाद दिखेगी। कहा, गर्मी में भी विपक्ष ठंडा पड़ा है। राहुल, अखिलेश और मायावती ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। सपा की साइकिल उड़कर सैफई चली गई है। काग्रेस की पतली हालत का अंदाजा अरुणाचल प्रदेश से लगा सकते हैं।

विपक्षियों के पास न कोई नेता है न कोई नीति
आगे कहा कि विपक्षियों के पास न कोई नेता है न कोई नीति। नियत भी ठीक नहीं है। जब सरकार थी तो किसी की सुध नहीं लेते थे। 2014 में प्रदेश में 73 और 2019 में भाजपा को 64 सीटे मिली थी। इस बार पार्टी सभी 80 सीटों पर जीतने जा रही है। डिप्टी सीएम ने बूथ अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों से कहा कि जोश कम नहीं होना चाहिए ताकि यूपी को दंगामुक्त और माफिया मुक्त प्रदेश बनाया जा सके। बोले, इस बार हर बूथ पिछले चुनाव से 370 वोट ज्यादा डलवाने हैं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर और अनुच्छेद स 370 का भी जिक्र किया।

धर्मेंद्र कश्यप बोले- कोई एक क पैसे का आरोप लगा देतो वोट मांगने नहीं आऊंगा
भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि वह दस साल से सांसद हैं। अगर कोई एक पैसे का भी आरोप लगा दे तो चुनाव में वोट मांगने नहीं आएंगे। कहा, 1980 बाद से एक भी फैक्ट्री नहीं लगी थी, लेकिन अब फरीदपुर में फैक्ट्री लग रही है। सपा शासन में शाम छह बजते ही लूट, चोरी, डकैती शुरू हो जाती है। पहले यहां से शहर जाने में एक घंटा लगता था, लाल फाटक पुल बनने के बाद चार मिनट लगते हैं। सभा में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, राज्यसभा सांसद मिथलेश कठेरिया, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, राजीव कुमार सिंह, प्रो. श्याम बिहारी लाल, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, आंवला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अशोक भारतीय, सयोजक राणा प्रताप सिंह, बदायूं जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!