घर में राशन कोटेदार को जिंदा जलाया, सोते समय डीजल डालकर लगाई आग, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा पीड़ित

Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Apr, 2025 05:18 PM

ration seller burnt alive after pouring diesel on him

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में रंजिश के कारण दबंगों ने डीजल डाल कर सरकारी राशन विक्रेता को जिंदा जला दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ललिया थानाक्षेत्र में हुई इस घटना में घायल को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया...

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में रंजिश के कारण दबंगों ने डीजल डाल कर सरकारी राशन विक्रेता को जिंदा जला दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ललिया थानाक्षेत्र में हुई इस घटना में घायल को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि सरकारी राशन के विक्रेता तरुण कुमार मिश्रा (48) शनिवार देर रात अपने घर के बरामदे में सो रहे थे कि तभी लालू और झगुरु ने उनपर डीजल डालकर आग लगा दी। 

उन्होंने बताया कि चीख पुकार सुन कर मिश्रा के परिजन जब तक मौके पर पहुंचे तब तक दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे मिश्रा को शिवपुरा स्थित सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मिश्रा के बेटे की शिकायत पर गांव के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!