Edited By Pooja Gill,Updated: 09 Jan, 2025 11:49 AM
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में लगातार ठंड और घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है। ठंड की वजह से जनजीवन प्रभावित है। कई जिलों में घने कोहरे की वजह से दृश्यता 100 मीटर से कम देखी गई। बुधवार को न्यूनतम तापमान के लिहाज से इटावा और आगरा सबसे...
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में लगातार ठंड और घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है। ठंड की वजह से जनजीवन प्रभावित है। कई जिलों में घने कोहरे की वजह से दृश्यता 100 मीटर से कम देखी गई। बुधवार को न्यूनतम तापमान के लिहाज से इटावा और आगरा सबसे ठंडे रहे। यहां का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, गलन भरी ठंड और कोहरे का प्रकोप अगले तीन से चार दिनों तक बना रहेगा। कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी और कई जिलों में बारिश होगी। इसके लिए विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।
जानिए कब तक रहेगा ऐसा मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में आने वाले दिनों में भी गलन भरी ठंड और घना कोहरा लोगों को परेशान करेगा। आज सुबह यूपी में 40 से अधिक जिलों में कोहरा देखा गया। यह कोहरा कहीं कम तो कहीं ज्यादा था। कुछ जिलों से शून्य दृश्यता की भी खबरें हैं। वहीं, विभाग ने 50 से ज्यादा जिलों में शीत दिवस (कोल्ड डे) का अलर्ट जारी किया गया है। 30 से ज्यादा जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है। विभाग का कहना है कि गलन भरी ठंड और घने कोहरे का सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है। वहीं, शनिवार और रविवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।
इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
राज्य के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर व आसपास के इलाकों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
प्रदेश के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है।