जल्द ही खाली पदों पर होगी भर्ती,3 साल के कार्यकाल में 3.60 लाख युवाओं को CM योगी ने दी नौकरी

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Sep, 2020 06:27 PM

cm yogi will soon recruit 3 60 lakh youth in 3 year tenure

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में तीन लाख आठ हजार युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया है।

हापुड़: उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में तीन लाख आठ हजार युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शेष बेरोजगारों को भी नौकरी देने की तैयारी चल रही है। सरकार ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिये हैं। दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री भराला ने रविवार को मीडिया से अपने निवास पर बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार का तीन वर्षों का कार्यकाल पूर्ववर्ती समाजवादी (सपा) व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारों की अपेक्षा सराहनीय रहा है। कोरोना वायरस की महमारी के काल में प्रदेश सरकार मरीजों की हरसंभव मद्द कर रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनावों के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। पूर्व में भी भाजपा ने हजारों सीटें जीती थी, लेकिन इस बार भाजपा चुनाव में प्रथम स्थान पर रहेगी। भराला ने कहा कि योगी सरकार में किये विकास कार्यों व चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल तक प्रशंसा हो रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!