CM योगी ने गोरखपुर में महंत अवैद्यनाथ महाराज स्टेडियम और सभागार का किया लोकार्पण, 16 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Sep, 2022 02:08 PM

cm yogi inaugurated stadium and auditorium in gorakhpur

गोरखपुरः नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। सीएम ने जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में 10.16 करोड़ रुपये की लागत से बने...

गोरखपुरः नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। सीएम ने जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में 10.16 करोड़ रुपये की लागत से बने महंत अवैद्यनाथ महाराज स्टेडियम और महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में 5.80 करोड़ रुपये से निर्मित सभागार का लोकार्पण किया। सीएम ने यहां खिलाड़ियों के लिए 16 करोड़ की सौगात दी है। साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रसम की और शिशुओं को अन्नप्राशन कराया है।

शाम 5 बजे गोरखपुर मंदिर में सीएम करेंगे कलश स्थापना
सीएम योगी दो दिन के दौरे पर आज सुबह 11 बजे गोरखपुर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने ने सबसे पहले वृक्षारोपण किया और फिर महिलाओं के साथ आए बच्चों का अन्नप्राशन कराया। इसके बाद गोरखपुर मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सायं 5 बजे दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना करेंगे। शिवावतारी एवं नाथ पंथ के अधिष्ठाता गुरु गोरखनाथ की साधना स्थली गोरक्षपीठ, शारदीय नवरात्र में पारंपरिक शक्ति पूजा के लिए तैयार है। इसी कड़ी में रामलीला मैदान से शोभायात्रा पुन: गोरखनाथ मंदिर पहुंचेगे और सायंकाल सात बजे से दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने परिसर में प्रसाद का वितरण किया जाएगा तथा अतिथि भोज होगा। खास बात यह भी कि गोरक्षपीठाधीश्वर योगी, विजयादशमी के दिन साधु संतों के आपसी विवादों के समाधान के लिए दंडाधिकारी की भी भूमिका में होंगे।

स्टेडियम में 250 व्यक्तियों के बैठने की है सुविधा
महंत अवैद्यनाथ की स्मृति में बने स्टेडियम में 250 व्यक्तियों के बैठने के लिए पवेलियन व 300 मीटर का 8 लेन का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक तैयार किया गया है। इसके अलावा 15 गुणे 15 मीटर का कुश्ती ग्राउंड, चहारदीवारी, पंप हाउस, सड़क व जलनिकासी का काम पूरा हो गया है। इसी तरह महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय सभागार की क्षमता 462 व्यक्तियों के बैठने की है। सभागार में दो ग्रीन, दो रिहर्सल व एक वीवीआईपी रूम है। कुश्ती, बैडमिंटन व टेबल टेनिस हॉल भी बना है। सभागार में दो ग्रीन रूम, दो रिहर्सल रूम, VVIP रूम एक, कुश्ती, बैडमिंटन और टेबल टेनिस हाल, पुरुष, महिला और दिव्यांग के लिए प्रसाधन की सुविधा है।

सीएम योगी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा लगा गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया। समाज कल्याण विभाग के द्वारा कराया गया कार्यक्रम के इस अवसर पर 700 दिव्यांगजन को उनके सामान्य जीवन यापन के लिए उपयोगी संसाधन-उपकरण प्रदान किए गए। 100 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 50 को ट्राई साइकिल, 50 को व्हीलचेयर 200 का स्मार्ट केन, 100 को हियरिंग एड्स (कान की मशीन), 50 को एमआर किट, 50 को लेप्रोसी किट तथा 100 को कृत्रिम अंग (हाथ, पैर, कैलिपर्स आदि) वितरित किए गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!