Edited By Ramkesh,Updated: 06 Jul, 2025 05:50 PM

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मोहर्रम के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। रामकोला थाना क्षेत्र स्थित टेकुआटार बाजार में जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते झड़प में बदल गया।
कुशीनगर (अनुराग तिवारी ): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मोहर्रम के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। रामकोला थाना क्षेत्र स्थित टेकुआटार बाजार में जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते झड़प में बदल गया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सूत्रों के अनुसार, जुलूस के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ गीत और नारेबाजी की गई, जिससे हिंदू पक्ष ने आपत्ति जताई। दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और तीखी नोकझोंक हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं जुलूस में डीजे की धुन को लेकर हुए विवाद के दौरान एक 8 वर्षीय बालक एखलाक के सिर में चोट लग गई। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया
कुशीनगर पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। रामकोला थानाध्यक्ष के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।