mahakumb

प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने पहले रॉड से पीट-पीटकर बेटी की ली जान, फिर खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Feb, 2025 07:53 AM

father killed his daughter because of love affair

Sambhal News: उत्तर प्रदेश में संभल जिले के ऐचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव अशरफपुर में एक दुखद घटना घटी। जहां एक पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी अंशु की हत्या कर दी, जिसके बाद उसने खुद भी खुदकुशी करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि अंशु का किसी...

Sambhal News: उत्तर प्रदेश में संभल जिले के ऐचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव अशरफपुर में एक दुखद घटना घटी। जहां एक पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी अंशु की हत्या कर दी, जिसके बाद उसने खुद भी खुदकुशी करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि अंशु का किसी युवक के साथ पिछले 2 वर्षों से प्रेम संबंध था। जब इस बारे में उसके परिवार को जानकारी मिली, तो उन्होंने उसकी पढ़ाई छुड़वा दी और उसे समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद, अंशु और उसके प्रेमी के बीच का रिश्ता बना रहा।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर, जब राजपाल अपने घर आए, तो उन्होंने देखा कि अंशु खाट पर लेटी हुई है और किसी से फोन पर बात कर रही है। जब राजपाल ने उससे पूछताछ की, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया, जिससे राजपाल गुस्से में आ गए। उन्होंने घर में पड़ी एक लोहे की रॉड से अंशु के सिर पर प्रहार कर दिया।

बेटी की हत्या के बाद पिता ने खाया जहरीला पदार्थ
इस घटना के समय अंशु की मां मिथिलेश भी घर पर थीं। उन्होंने जब अपनी बेटी की चीख सुनी, तो वह छत से नीचे आईं और देखा कि उनकी बेटी खून में लथपथ पड़ी हुई है। राजपाल को अपनी बेटी की मौत का पता चलते ही उसने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और वहां से भाग गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ ग्रामीण राजपाल को सैद नगली लेकर गए, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में, उसकी गंभीर स्थिति के चलते हायर सेंटर भेजा गया।

जानिए, क्या कहना है एएसपी श्रीचंद्र का?
वहीं घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी श्रीचंद्र ने बताया कि यह एक ऑनर किलिंग का मामला है, जिसमें पिता ने प्रेम प्रसंग के चलते बेटी की हत्या की और फिर खुदकुशी का प्रयास किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लोहे की रॉड को भी जब्त कर लिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!