SR दारापुरी का आरोप- UP निकाय चुनाव में दलितों के साथ धोखा, आरक्षित सीटों में भारी कटौती

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Mar, 2023 08:25 PM

cheating with dalits in civic elections drastic reduction in reserved seats

ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (All India People Front) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) एस.आर. दारापुरी (S S Darapuri) ने शुक्रवार को कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव (Municipal elections) में दलितों (Dalit) के लिए आरक्षित सीटों (Reserved seats) में...

लखनऊ: ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (All India People Front) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) एस.आर. दारापुरी (S S Darapuri) ने शुक्रवार को कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव (Municipal elections) में दलितों (Dalit) के लिए आरक्षित सीटों (Reserved seats) में भारी कटौती उसके साथ धोखा है। दारापुरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) की ओर से कल जारी की गयी अधिसूचना में स्थानीय निकाय के प्रस्तावित चुनाव में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित घोषित की गई सीटों की संख्या देय आरक्षण की अपेक्षा बहुत कम है।       
PunjabKesari
UP में अनुसूचित जातियों की नगरीय आबादी का प्रतिशत 22.27 है
उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रमुख सचिव नगर विकास को परिपत्र भेजा गया है और परिपत्र में कहा है कि 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जातियों की नगरीय आबादी का प्रतिशत 22.27 है और उत्तर प्रदेश आरक्षण नियमावली- 1993 के अनुसार उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जातियों के लिए 21 प्रतिशत का आरक्षण निर्धारित है जोकि स्थानीय निकायों में भी देय है। उन्होंने आगे कहा कि इस विवरण के अनुसार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में स्थानीय निकाय के प्रस्तावित चुनाव में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित घोषित की गई सीटों की संख्या देय आरक्षण की अपेक्षा बहुत कम है। उत्तर प्रदेश में नगर निगम के अध्यक्ष के 17 पदों में केवल 2 पद आरक्षित किए गए हैं जबकि निर्धारित आरक्षण 21 प्रतिशत के अनुसार 04 पद आरक्षित होने चाहिए। उत्तर प्रदेश में नगर पालिका अध्यक्ष के 199 पदों में से अनुसूचित जाति के लिए केवल 27 पद आरक्षित किए गए हैं जबकि निर्धारित आरक्षण के अनुसार 42 पद आरक्षित होने चाहिए। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में नगर पंचायत अध्यक्ष के कुल 544 पदों में अनुसूचित जाति के लिए केवल 74 पद आरक्षित किए गए हैं जबकि निर्धारित आरक्षण के अनुसार 114 पद आरक्षित होने चाहिए।       
PunjabKesari
दारापुरी ने आगे कहा है कि उपरोक्त विवरण के अनुसार वर्तमान प्रक्रिया के अंतर्गत अनुसूचित जातियों के लिए प्रस्तावित आरक्षण उन्हें नगर निकाय में प्रतिनिधित्व से भारी मात्रा में वंचित करता है जोकि इस वर्ग के साथ धोखा है। उन्होंने आगे अंकित किया है कि यह भी उल्लेखनीय है कि दिसंबर, 2022 में स्थानीय निकाय के चुनाव संबंधी अध्यादेश के विरुद्ध हमारी पार्टी आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट द्वारा उच्च न्यायालय, लखनऊ बेंच में अनुसूचित जातियों को निर्धारित 21 प्रतिशत के अनुसार आरक्षण देने हेतु जनहित याचिका भी दाखिल की गई थी जो अन्य रिटों के साथ क्लब कर दी गई थी। अत: उपरोक्त तथ्यों के परिपेक्ष्य में प्रमुख सचिव, नगर विकास से अनुरोध किया गया है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में अनुसूचित जातियों के लिए निर्धारित आरक्षण के अनुसार आरक्षण देने की व्यवस्था करें। इस संबंध में यदि किसी वर्तमान नियम में परिवर्तन/संशोधन की आवश्यकता हो तो कृपया तदनुसार कार्यवाही करने की व्यवस्था करें।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!