सड़क तक पहुंचा 50 करोड़ की संपत्ति को लेकर चरखारी राजघराने का विवाद, राजा ने बहन को पीटा…देखें VIDEO

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Jun, 2023 11:29 PM

महोबा का चरखारी स्टेट राजघराना एक बार फिर सुर्खियों में आग गया है..दरअसल, संपत्ति के लिए बहन को पीटते राजा का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद राजघराने का विवाद चारदीवारी से बाहर निकलकर सड़क तक आ गया है...

महोबा का चरखारी स्टेट राजघराना एक बार फिर सुर्खियों में आग गया है..दरअसल, संपत्ति के लिए बहन को पीटते राजा का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद राजघराने का विवाद चारदीवारी से बाहर निकलकर सड़क तक आ गया है...

बता दें कि जयति सिंह के पिता जयंत सिंह जूदेव चरखारी स्टेट के महाराज थे..जिनकी मृत्यु के बाद से परिवार में संपत्ति को लेकर शुरू से ही विवाद चलता आ रहा है...महाराज की मौत के बाद पहले दोनों बेटे जयसिंह और जयराज सिंह के बीच संपत्ति विवाद सामने आया था...जिसके बाद जय सिंह अपने पूरे परिवार के साथ न्यूजीलैंड में जाकर बस गए...जबकि छोटा भाई जयराज सिंह चरखारी के ही राव बाग महल में परिवार के साथ रहने लगा...इसी महल के एक हिस्से में पीड़िता जयति सिंह भी रहती है...जिनका अब छोटे भाई जयराज सिंह के साथ संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया है...

जयति का आरोप है कि पारिवारिक बंटवारे में जयति सिंह के हिस्से 50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति आई है लेकिन पीड़िता बताती है कि उसका सगा छोटा भाई राजा जयराज सिंह संपत्ति में अधिकार नहीं दे रहा और जबरन राजमाता उर्मिला के साथ मिलकर उसकी संपत्ति को दान पत्र में लिखवाने का दबाव बना रहा है...इसी बात को लेकर विवाद हुआ तो राजमाता उर्मिला के सामने ही भाई जयराज सिंह ने अपनी बहन जयति सिंह की पिटाई कर दी...जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है...

पारिवारिक बंटवारे में जयति सिंह के हिस्से 50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति आई है…लेकिन पीड़िता बताती है कि उसका सगा छोटा भाई राजा जयराज सिंह संपत्ति में अधिकार नहीं दे रहा है...और इसी बात को लेकर मारपीट हुई जिसका सीसीटीवी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है...बहरहाल, पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है...

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!