संभल: चेयरमैन पति मीट कारोबारी ने की मांग, रमजान में खुले मीट की दुकानें

Edited By Ramkesh,Updated: 08 May, 2021 11:20 AM

chairman husband meat business demands meat shops open in ramadan

कोरोना महामारी में जहां मरीज एक-एक सांस के लिए तरस रहे है, तो वही जनपद संभल का एक मीट कारोबारी बसपा नेता ऐसे समय में मीट की दुकानें खुलवाने के लिए एक ज्ञापन लेकर डीएम ऑफ़िस पहुंच गया। बताया जा रहा है कि उक्त नेता जी संभल नगरपालिका चेयरमैन के पति है।

सम्भल: कोरोना महामारी में जहां मरीज एक-एक सांस के लिए तरस रहे है, तो वही जनपद संभल का एक मीट कारोबारी बसपा नेता ऐसे समय में मीट की दुकानें खुलवाने के लिए एक ज्ञापन लेकर डीएम ऑफ़िस पहुंच गया। बताया जा रहा है कि उक्त नेता जी संभल नगरपालिका चेयरमैन के पति है।
PunjabKesari
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में रोज हजारों मरीज दम तोड़ रहे है , तो वही ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए तीमारदार भटकने को मजबूर है , ऐसे समय मे बसपा सम्भल विधानसभाप्रभारी ओर चैयरमेन पति  एक ज्ञापन लेकर संभल डीएम कार्यालय पहुंच गए, दअरसल ये संभल नगरपालिका चेयरमैन आरिफा शकील के पति शकील अहमद कुरेशी और और मीट के कारोबारी हैञ।  कोरोना महामारी के समय मे भी इन जैसे नेताओं को अपना बिज़नेस नजर आ रहा है और हद तो तब हो गई जब ज्ञापन में शहर की मीट दुकानें खोलने के लिए लिखा पाया गया और इनका तर्क भी कुछ अलग ही था , इनका कहना था कि रमजान चल रहे है ऐसे में मुसलमानों को पौष्टिक खाने की जरूरत होती है , इसलिए जिला प्रशासन को मीट की दुकानें खोल देनी चाहिए , जब इन नेता जी से पूछा गया की आप संभल जनपद में बड़े मीट कारोबारी है आपकी तीन फैक्ट्रियां तो ऐसे में आप लोगो को ऑक्सीजन और दूसरी मदद के लिए क्या कर रहे है तो नेता जी कहने लगे वो मदद कर रहे है किसी को बताने की जरूरत नही है
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!