महिला से गैंगरेप और हत्या के आरोपी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,  ऑटो ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

Edited By Ramkesh,Updated: 21 Mar, 2025 01:37 PM

cctv footage of the accused of gangrape and murder of a woman

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद क्षेत्र में 32 वर्षीय एक महिला का कथित तौर पर अपहरण करके उसकी सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। इस घटना में नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, घटना का एक सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें घटा के बाद आरोपी...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद क्षेत्र में 32 वर्षीय एक महिला का कथित तौर पर अपहरण करके उसकी सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। इस घटना में नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, घटना का एक सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें घटा के बाद आरोपी हॉस्पिटल आया था। यह सीसीटीवी घटना से लगभग 500 माीटर दूरी का बताया जा रहा है। CCTV में आरोपी 2 बजकर 7 मिनट पर मलिहाबाद जाते दिखाई दिया और दुबारा देर रात 3 बजकर 24 मिनट पर रेप व हत्या कर उसी रास्ते से वापस लौटते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस को शक है कि आरोपी बचने के लिए हाइवे का रास्ता चुना होगा।  हालांकि सीसीटीवी के आधार पर आरोपी ऑटो ड्राइवर की तलाश में लखनऊ पुलिस छापेमारी कर रही है।

PunjabKesari

थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मियों निलंबित
आप को बता दें कि इस घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में आलमबाग के थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अयोध्या में रहने वाली महिला वाराणसी में नौकरी के लिए साक्षात्कार देने के बाद चिनहट में अपने भाई के घर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि उसके परिवार के अनुसार, उसने बुधवार की सुबह आलमबाग से एक ऑटोरिक्शा किराये पर लिया, लेकिन वाहन का चालक उसे मलीहाबाद की ओर ले गया।

PunjabKesari

घटना को अंजाम देकर अरोपी चेक किया कैमरा

 पुलिस उपायुक्त (अपराध) कमलेश कुमार दीक्षित ने बृहस्पतिवार को बताया, "महिला के भाई ने बुधवार भोर करीब चार बजे उसके लापता होने की सूचना दी। उसने अपने भाई के साथ अपनी लाइव लोकेशन साझा की थी, जिसमें संदेह जताया गया था कि ऑटोरिक्शा चालक उसे गलत रास्ते पर ले जा महिला के हत्यारे ऑटो ड्राइवर का सीसीटीवी आया सामने रेप हत्या करने के एक घन्टे के बाद हॉस्पिटल आया और चेक किया कैमरा है या नहीं रहा था।

मृत अवस्था में मिली था महिला का शव
 उन्होंने कहा कि जब उसकी आखिरी लोकेशन मलीहाबाद के पास थी, तो उसके परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी। डीसीपी ने बताया कि महिला मलीहाबाद के मोहम्मद नगर तालुकदारी के पास एक आम के बगीचे में बेहोशी की हालत में मिली थी। उन्होंने बताया कि महिला को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भाई की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस
 डीसीपी ने कहा, भाई की तहरीर पर  "भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस की तीन टीम मामले की जांच कर रही हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही हैं।" उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में आलमबाग के थानाध्यक्ष कपिल गौतम, उपनिरीक्षक राम बहादुर, कमरुज्जमा, शिव नंदन सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, विजय यादव और पंकज यादव को निलंबित कर दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!