Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Feb, 2025 01:44 AM
![caste violence in ravidas jayanti procession yadav community attacked dalits](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_01_44_050319886mahoba1-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश में महोबा के भंडरा गांव में संत रविदास जयंती की शोभायात्रा के दौरान जातीय हिंसा की घटना सामने आई। शोभायात्रा के समापन के समय मोबाइल से वीडियो बनाने को लेकर यादव समाज के कुछ लोगों ने दलित समाज के लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग...
Mahoba News, (अमित श्रोती): उत्तर प्रदेश में महोबा के भंडरा गांव में संत रविदास जयंती की शोभायात्रा के दौरान जातीय हिंसा की घटना सामने आई। शोभायात्रा के समापन के समय मोबाइल से वीडियो बनाने को लेकर यादव समाज के कुछ लोगों ने दलित समाज के लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/01_43_544521605mahoba1.jpg)
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शोभायात्रा के समापन के दौरान वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान यादव समाज के कुछ व्यक्तियों ने घर की तरफ वीडियो न बनाने के लिए मना किया और डीजे बंद करवाया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष के अखिलेश वर्मा और हिरदेश के अनुसार, आरोपियों ने महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी पलास बंसल के निर्देश पर जिले के सभी दस थानों की पुलिस फोर्स को गांव में तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने घायलों और कार्यक्रम आयोजकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/01_43_165277115mahoba.jpg)
एसपी पलाश बंसल ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।