Edited By Purnima Singh,Updated: 13 Mar, 2025 12:24 PM

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नारफोरा बिलारी में प्रियंका सिंह इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक और प्रबंधक द्वारा कराई जा रही नकल के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवधेश...
आजमगढ़ (शुभम सिंह) : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नारफोरा बिलारी में प्रियंका सिंह इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक और प्रबंधक द्वारा कराई जा रही नकल के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार ने अपनी टीम के साथ जब विद्यालय में छापेमारी की तो इस छापेमारी में पाया गया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ पाठक और स्कूल के अन्य स्टाफ द्वारा डेस्क बेंच लगाकर उत्तर पुस्तिका लिखी जा रही थी।
बेसिक शिक्षा अधिकारियों के स्कूल में नकल
प्रधानाचार्य अमरनाथ पाठक और अन्य आरोपियों का यह कृत्य धोखाधड़ी साजिश और परीक्षा अधिनियम का दंडनीय अपराध होना पाया गया। इस संबंध में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की शिकायत पर सात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। यह स्कूल अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह का बताया जाता है। जोकि उनकी पत्नी प्रियंका सिंह के नाम से संचालित होता है। राकेश सिंह की गिनती विवादित बेसिक शिक्षा अधिकारियों में होती है।
नकल के मामले में दर्जन भर से ज्यादा लोग गिरफ्तार
जिले में अब तक नकल के मामले में कुल दर्जन भर से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में कप्तानगंज थाने में प्रबंधक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, माधुरी गौड़, अंकित मौर्य, अजय यादव, अमरनाथ पाठक, गया निषाद और केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसपी हेमराज मीणा का बयान
इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि नकल की सूचना पर स्टार्टिंग मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस ने छापेमारी की थी। मौके पर चेकिंग के दौरान यह बातें सामने आईं। अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका नकल कराकर भरी जा रही हैं। ऐसे में पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य अमरनाथ पाठक, प्रबंधक धर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डीपी सिंह BSA का भाई, अंकिता और माधुरी गौड़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा जहां से जेल रवाना किया जाएगा।