'राजा भैया के समर्थन से नहीं, अपने कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव जीतेगी BJP...' अखिलेश को समर्थन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य

Edited By Pooja Gill,Updated: 24 May, 2024 08:20 AM

bjp will win the elections on the strength

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 23 मई को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा थी। अखिलेश ने जनसभा को संबोधित किया और पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की। इस रैली में कुंडा से विधायक राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के...

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 23 मई को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा थी। अखिलेश ने जनसभा को संबोधित किया और पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की। इस रैली में कुंडा से विधायक राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता भी पहुंचे। उन्होंने सपा का समर्थन किया। जिस पर अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 'हमारी पार्टी राजा भैया के समर्थन से नहीं बल्कि अपने संगठन और कार्यकर्ताओं के बल पर ये चुनाव जीतेगी।'

जनसभा में यह बोले अखिलेश यादव
बता दें कि अखिलेश यादव कल प्रतापगढ़ में रैली को संबोधित कर रहे थे। इस रैली को सफल बनाने के लिए हजारों की संख्या में राजा भैया की पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे। कार्यकर्ता अपने झंडा-बैनर लेकर पहुंचे थे। उन्होंने सपा का समर्थन किया। वहीं, मंच से अखिलेश यादव ने राजा भैया का नाम लिए बिना कहा कि जो नाराज थे, अब तो उनका भी समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: राकेश टिकैत की लोगों से अपील- 'पूंजीपतियों का गिरोह लड़ रहा चुनाव, BJP के खिलाफ करें वोट'

सपा में गुंडे, माफिया और अपराधी शामिल हैंः डिप्टी सीएम
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि ''बीजेपी राजा भैया के समर्थन से नहीं बल्कि अपने संगठन और कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव जीतेगी। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि सपा में गुंडे, माफिया और अपराधी शामिल हैं। उन्होंने प्रतापगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा किया है। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने अखिलेश की रैली में हुए बवाल को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अभी तो सपा वाले सिर्फ ट्रेलर दिखा रहे हैं, चुनाव के बाद ये असली चेहरा दिखाएंगे कि हम असल में हैं क्या।  

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!