डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने किया मतदान, कहा- हर क्षेत्र के विकास के लिए भारी संख्या में करें मतदान

Edited By Harman Kaur,Updated: 25 May, 2024 12:51 PM

deputy cm keshav prasad maurya casts his vote

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए यूपी की 14 सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है....

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए यूपी की 14 सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। इन 14 सीटों पर सुबह 11 बजे तक  27.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी सहभागी बनें।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मतदान करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि "विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश बनाने के लिए प्रयागराज में सपरिवार मतदान किया। आइये, लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी भी सहभागी बनें और देश व प्रदेश में हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भारी संख्या में मतदान करें"।
PunjabKesari
वहीं, वोट डालने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पर्व पर हमारा अधिकार भी है और हमारा कर्तव्य भी है। मैं फूलपुर लोकसभा का मतदाता भी हूं इसलिए मैं अपने परिवार के साथ मतदान करने आया हूं। मैं सबसे अपील करता हूं कि सभी मतदान करें।
PunjabKesari
यूपी की इन 14 लोकसभा सीटों पर आज हो रहा मतदान
आप को बता दें कि छठे चरण में प्रदेश के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्‍ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज (आरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (आरक्षित), भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी में मतदान हो रहा है। इनमें दो सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
PunjabKesari
चुनावी मैदान में 162 उम्मीदवार
चुनाव आयोग के मुताबिक, 14 लोकसभा सीट पर 146 पुरुष और 16 महिलाओं सहित कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि गैसड़ी विधानसभा सीट पर सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। आयोग के अनुसार छठे चरण में 162 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला दो करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। इनमें एक करोड़ 43 लाख से अधिक पुरुष और एक करोड़ 27 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं, जबकि 1,256 ‘थर्ड जेंडर' श्रेणी के मतदाता हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!