'PM Modi के तीसरे कार्यकाल में 3 करोड़ गरीबों को मिलेगा आवास...' केशव प्रसाद मौर्य ने किया ऐलान

Edited By Pooja Gill,Updated: 21 May, 2024 08:31 AM

3 crore poor people will get housing

Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यह ऐलान किया है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरे कार्यकाल में तीन करोड़ गरीबों को आवास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए आयोजित...

Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यह ऐलान किया है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरे कार्यकाल में तीन करोड़ गरीबों को आवास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का सफाया होगा। भाजपा कन्नौज और रायबरेली में भी जीत हासिल करने जा रही है, अबकी बार 400 से पार एनडीए को सीट मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से विपक्षी पार्टियां घबरा गई है।''

'सपा सरकार में गुंडों और माफियाओं को पनाह दी जाती थी'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया और शामिल नहीं हुए। भाजपा सरकार में अपराधियों का सफाया किया जा रहा है, जबकि सपा सरकार में गुंडों और माफियाओं को पनाह दिया जाता था। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव एक तरफ दुनिया और देश का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है तो दुसरी तरफ गुंडे माफिया और भ्रष्टाचारियों का गिरोह है। एक ओर उज्जवल भविष्य के हर पथ के कांटे बूनने वाले और देश का नाम ऊंचा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं दूसरी ओर पूरा विपक्ष 2024 में उन्हें प्रधानमंत्री नहीं रहने देना चाहता। आज पूरा देश मोदी के साथ खड़ा है। जब सपा, बसपा और कांग्रेस सरकार थी तब इन्होंने कभी फ्री राशन नहीं दिया आज कहते हैं कि 10 किलो राशन देंगे, उस 10 किलो राशन में से आठ किलो यही लोग खा जाएंगे, जैसा कि पहले होता था।

'मोदी जी ने कहा है ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा'
डिप्टी सीएम ने कहा ‘‘मोदी जी ने कहा है ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। पीएम मोदी सुरक्षा और विकास की गारंटी है। उन्होंने राम मंदिर बनवाया, कांग्रेस के समय लगाए गए 370 जैसे कानून से मोदी ने मुक्ति दिलाई। अब जल्द ही काशी और मथुरा को भी न्याय मिलेगा। इसलिए आप सभी को 370 वोट हर बूथ पर बढ़ाना होगा। योगी सरकार में माफिया और गुंडा समाप्त हो गए हैं। उनका घर अब जेल हो चुका है। सपा सरकार में गुंडा माफियाओं का बोलबाला था। सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनकर रह गई है।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!