mahakumb

UNNAO: भाजपा विधायक अनिल सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

Edited By Ajay kumar,Updated: 15 Sep, 2023 04:26 PM

bjp mla anil singh received death threats

जिले के एक सत्तापक्ष के विधायक को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज सर्विलांस की मदद से आरोपी युवक को पकड़कर जेल भेजा है। पकड़ा गया युवक शराबी बताया जा रहा है। फोन करने के समय भी उसके नशे...

उन्नाव: जिले के एक सत्तापक्ष के विधायक को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज सर्विलांस की मदद से आरोपी युवक को पकड़कर जेल भेजा है। पकड़ा गया युवक शराबी बताया जा रहा है। फोन करने के समय भी उसके नशे में होने से यह हरकत करने की बात कही जा रही है।

PunjabKesari

फोन पर दी गोली मारने की धमकी
उन्नाव जिले के पुरवा विधानसभा से भाजपा विधायक अनिल सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बीती मंगलवार देरशाम उनके मोबाइल पर एक नंबर से दो बार काल आई। लेकिन वे उसे रिसीव नहीं कर पाए। इसके बाद लगातार दो बार उसी नंबर से फोन आया। रिसीव करने पर बिना कोई बात किए उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। नाम पूछने का प्रयास किया तो फोन करने वाले ने गोली मारकर हत्या करने की धमकी देकर फोन काट दिया। फिर उसका फोन स्विच आफ हो गया।

PunjabKesari

आरोपी को किया गया गिरफ्तार
विधायक ने एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना को इसकी जानकारी फोनकर दी। इसके बाद कोतवाली में मामले की तहरीर दी। कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि विधायक की तहरीर पर मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। फिर सर्विलांस की मदद से मोबाइल नंबर की जांच की गई तो नंबर पुरवा के गांव घसनाखेड़ानिवासी परमेश्वर उर्फ दीना का निकला तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया नशे में होने से गाली व धमकी देने की बात सामने आई है। जांच की जा रही है। आरोपी को कोर्ट भेजा गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!