Edited By Ajay kumar,Updated: 15 Sep, 2023 04:26 PM
जिले के एक सत्तापक्ष के विधायक को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज सर्विलांस की मदद से आरोपी युवक को पकड़कर जेल भेजा है। पकड़ा गया युवक शराबी बताया जा रहा है। फोन करने के समय भी उसके नशे...
उन्नाव: जिले के एक सत्तापक्ष के विधायक को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज सर्विलांस की मदद से आरोपी युवक को पकड़कर जेल भेजा है। पकड़ा गया युवक शराबी बताया जा रहा है। फोन करने के समय भी उसके नशे में होने से यह हरकत करने की बात कही जा रही है।
फोन पर दी गोली मारने की धमकी
उन्नाव जिले के पुरवा विधानसभा से भाजपा विधायक अनिल सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बीती मंगलवार देरशाम उनके मोबाइल पर एक नंबर से दो बार काल आई। लेकिन वे उसे रिसीव नहीं कर पाए। इसके बाद लगातार दो बार उसी नंबर से फोन आया। रिसीव करने पर बिना कोई बात किए उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। नाम पूछने का प्रयास किया तो फोन करने वाले ने गोली मारकर हत्या करने की धमकी देकर फोन काट दिया। फिर उसका फोन स्विच आफ हो गया।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
विधायक ने एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना को इसकी जानकारी फोनकर दी। इसके बाद कोतवाली में मामले की तहरीर दी। कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि विधायक की तहरीर पर मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। फिर सर्विलांस की मदद से मोबाइल नंबर की जांच की गई तो नंबर पुरवा के गांव घसनाखेड़ानिवासी परमेश्वर उर्फ दीना का निकला तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया नशे में होने से गाली व धमकी देने की बात सामने आई है। जांच की जा रही है। आरोपी को कोर्ट भेजा गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।