Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Nov, 2022 03:41 PM

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के कस्बा सैदनगली में किसानों के बीच पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब दूध दही पनीर जैसी....
अमरोहा (मोहम्मद आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के कस्बा सैदनगली में किसानों के बीच पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब दूध दही पनीर जैसी चीजों पर भी एमएससी की जरूरत है और देश की जनता एमएसपी को अब जान चुकी है। हम लोग बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। आज सम्भल में भी किसानों की महापंचायत है। यहां पर राकेश टिकैत ने आजम खान को लेकर कहा कि यह कोर्ट का निर्णय है, लेकिन वोट आप कहीं भी डाल लो लेकिन जीतेंगे वो ही।
राकेश टिकैत ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ
जानकारी मुताबिक खतौली विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव पर राकेश टिकैत ने कहा कि जब जब विपक्ष कमजोर हुआ है तब तक तानाशाह का जन्म होता है, लेकिन जब तानाशाह एकत्रित हो जाते हैं तो तब क्रांति आती है। अगर एक सीट खतौली की जीत भी गए तो प्रदेश में सरकार इन्हीं की है। राकेश टिकैत ने इशारों ही इशारों में आज विपक्ष को आड़े हाथों लिया और कहा कि लोकसभा का चुनाव भले ही नजदीक हो लेकिन विपक्ष कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। किसानों को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। वहीं प्रदेश में फैल रहे डेंगू पर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को छिड़काव कराना चाहिए, सामाजिक स्तर पर काम होना चाहिए, जिसका जन्मदिन हो उसको एक पेड़ लगाना चाहिए।